Doordrishti News Logo

रेलवे स्काउट व गाइड संगठन ने बनाई बैंड पार्टी

जोधपुर,उत्तर-पश्चिम रेलवे के जोधपुर मंडल के भारत स्काउटस एंड गाइडस संगठन ने आजादी के अमृत महोत्सव के तहत नई बैंड पार्टी तैयार की है। डीआरएम गीतिका पांडेय ने इसका उद्घाटन किया।

स्काउट के जिला आयुक्त धीरुमल ने बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव के तहत बनाई गई बैंड पार्टी का आदर्श ‘मिले सुर मेरा तुम्हारा’ रखा गया है। स्काउट के तीनों अनुभागों कब-बुलबुल,स्काउट गाइड व रोवर रेंजर की संयुक्त प्रतिभागिता से तैयार बैंड पार्टी में हर आयु वर्ग के बच्चों को भाग लेने का अवसर मिलेगा। उल्लेखनीय है कि बैंड पार्टी के संचालन हेतु जहां अन्य रेलवे स्काउट संगठन ने साजो-सामान उपलब्ध करवाए हैं वहीं एमपीएस स्कूल के बैंड प्रशिक्षक निर्मल डांगी ने बैंड पार्टी के सदस्यों को प्रशिक्षण दिया। पार्टी ने अपना पहला प्रर्दशन गणतंत्र दिवस पर आयोजित परेड में सफलता पूर्वक किया।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Related posts: