railway-returned-purse-full-of-jewelry-and-cash-to-woman-passenger

रेलवे ने गहनों व नकदी भरा पर्स महिला यात्री को लौटाया

  • पर्स में थे 72 हजार रुपए कैश और कीमती आभूषण
  • कोच अटेंडेंट ने दिखाई ईमानदारी

जोधपुर,ट्रेन में नकदी और गहनों से भरा लेडीज पर्स महिला यात्री को लौटा कर जोधपुर रेल मंडल के टीटीई व कोच सहायक ने ईमानदारी का परिचय दिया है।वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक जितेंद्र मीणा ने बताया कि बुधवार को दिल्ली सराय रोहिल्ला से चलकर जोधपुर आ रही ट्रेन 22421, सालासर एक्सप्रेस में टिकट चेकिंग के दौरान कंडक्टर श्याम बाबू वर्मा व टीटीआई गोपाल लाल मीणा को एसी कोच बी-6 के एसी कोच सहायक प्रदीप कुमार ने एक लेडीज पर्स लाकर दिया और बताया कि यह उसे बर्थ नंबर 63 पर मिला तथा वहां कोई यात्री नहीं है।

ये भी पढ़ें- विश्व पर्यावरण दिवस पर रेलवे जोधपुर मंडल ने किया पौधारोपण

इस पर उन्होंने जोधपुर वाणिज्य नियंत्रण कार्यालय को इसकी जानकारी दी तथा पर्स खोलने पर उसमें 72 हजार 540 रुपए नकद और सोने चांदी की कीमती आभूषण पाए गए। जिसमें सोने की अंगूठी, कानों के झुमके व ताबीज शामिल थे।
इस पर उन्होंने डेगाना जीआरपी स्टाफ चैनाराम को मीमो देकर सामान सुपुर्द कर दिया। बाद में जांच करने पर पाया गया कि इस बर्थ पर दिल्ली सराय रोहिल्ला से सुजानगढ़ तक मोहनलाल(58) अपनी पत्नी संतोष देवी (55)के साथ यात्रा कर रहे थे जो सुजानगढ़ उतर गए। उधर पर्स भूल जाने की जानकारी मिलते ही संतोष देवी के होश उड़ गए।इस पर डीडवाना में उनके रिश्तेदार बर्थ पर पर्स संभालने पर पहुंचे जब टीटीई ने बताया कि डेगाना जीआरपी के सुपुर्द करेंगे वहीं से प्राप्त कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें- दोहरीकरण कार्य से ट्रेन का मार्ग परिवर्तित

तत्पश्चात दंपति यात्री सड़क मार्ग से डेगाना पहुंचे और जीआरपी चौकी से अपना पर्स सकुशल प्राप्त किया जिसमें सारा सामान पूरा व सकुशल पाया। दंपति ने इस सामाजिक सरोकार पर रेलवे व जीआरपी का आभार जताया है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews