रेलवे आरक्षण कार्यालय 4 नंवम्बर को एक ही पारी में चलेंगे
जोधपुर, रेल मंडल के रेलवे आरक्षण कार्यालय 4 नवम्बर को एक पारी में ही संचालित होंगे। जोधपुर रेल मंडल पर दीपावली पर्व के दिन गुरुवार 4 नवम्बर को रेलवे के अग्रिम आरक्षण केन्द्र सिर्फ एक पारी में ही संचालित होंगे। उत्तर पश्चिम रेलवे के जनसम्पर्क अधिकारी गोपाल शर्मा के अनुसार जोधपुर रेल मंडल के अग्रिम आरक्षण केन्द्र 4 नवम्बर 2021 को प्रथम पारी में सुबह 8 बजे से दोपहर 1.45 बजे तक ही संचालित होंगे। सभी अन्य स्टेशनों पर भी प्रात: प्रथम पारी के समयानुसार संचालित होंगे। यह व्यवस्था सिर्फ गुरुवार के लिये होगी।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews