रेलवे पुलिस ने सोने से भरा बैग महिला को लौटाया

जोधपुर,रेलवे पुलिस ने सोने से भरा बैग महिला को लौटाया। पाली से जोधपुर आई एक महिला यहां चार लाख के सोने के जेवर से भरा बैग भूल गई। पुलिस ने वह बैग ढूंढकर महिला को सौंपा।

इसे भी पढ़ें – पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 2 वायु सेना का वार्षिक निरीक्षण

दरअसल महिला शारदा ने भगत की कोठी थाना में उपस्थित होकर बताया कि वह पाली से जोधपुर आई थी और बस स्टैंड भेरूजी सर्किल पर बस से उतरकर सामान नीचे उतारा। इस दौरान एक बैग वहीं सड़क किनारे भूल गई।

बैग में चार लाख कीमत का सोने का रकड़ी सेट व अन्य कीमती सामान थे। इस पर थानाधिकारी छतरसिंह के निर्देशन में कांस्टेबल श्रवणसिंह द्वारा लगातार सीसीटीवी फुटेज चैक कर बैग ले जाने वाले को चिन्हित कर बैग प्राप्त किया जो बाद में परिवादिया को सुपुर्द किया।