railway-employees-took-preamble-oath-on-constitution-day

संविधान दिवस पर रेलकर्मचारियों ने ली प्रस्तावना शपथ

जोधपुर,उत्तर-पश्चिम रेलवे के जोधपुर मंडल पर शनिवार को संविधान दिवस पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस अवसर पर जहां रेल कर्मचारियों संविधान की प्रस्तावना की शपथ ली। रेल यात्रियों को भी संविधान की पालन पूर्ण निष्ठा से करने के प्रति जागरूक किया गया। मंडल रेल प्रबंधक गीतिका पांडेय ने इस अवसर पर रेल कर्मचारियों और अधिकारियों से पूरी निष्ठा और ईमानदारी से संविधान की पालना करने,संविधान के आदर्शों और मूल्यों को अक्षुण बनाए रखने तथा आमजन में इसके प्रति जागरूकता लाने की दिशा में संकल्पबद्ध होकर काम करने का आह्वान किया।

ये भी पढ़ें- आपसी विवाद में युवक पर चाकू से हमला

वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी रघुवीर सिंह चारण के अनुसार संविधान दिवस पर जोधपुर मंडल के सभी रेलवे स्टेशनों पर रेल कर्मचारियों ने संविधान की प्रस्तावना की शपथ ली। इसके अलावा रेलवे स्टेशनों के प्लेटफार्म और प्रतीक्षालयों में ऑडियो-वीडियो के माध्यम से संविधान की प्रस्तावना और नागरिक कर्तव्यों का प्रदर्शन कर रेल यात्रियों को इसके प्रति जागरूक करने के साथ ही सोशल मीडिया पर भी इस संबंध में व्यापक प्रचार प्रसार किया गया।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews