मेड़ता रोड डेमू शेड में रेल कर्मचारी संपर्क शिविर संपन्न

जोधपुर,(डीडी न्यूज)। मेड़ता रोड डेमू शेड में रेल कर्मचारी संपर्क शिविर संपन्न।उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर मंडल द्वारा कर्मचारी कल्याण की दिशा में नवाचार के तहत शुक्रवार को मेड़ता रोड डेमू शेड में कर्मचारी संपर्क शिविर आयोजित कर कर्मचारियों की समस्याएं सुनी गई।

इसे भी पढ़ें – रेलकर्मियों ने डेढ़ लाख की सोने की चैन यात्री को लौटाई

डीआरएम पंकज कुमार सिंह के निर्देशानुसार आयोजित एक दिवसीय शिविर में 80 से भी अधिक महिला और पुरुष रेल कर्मचारियों की उनके कार्य क्षेत्र में आने वाली समस्याओं की जानकारी ली गई तथा अधिकांश का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया।

वरिष्ठ मंडल इंजीनियर(यांत्रिक) मेजर अमित स्वामी की उपस्थिति में आयोजित कर्मचारी संपर्क शिविर में मेड़ता रोड एवं आसपास के रेलवे स्टेशनों के कर्मचारियों को आमंत्रित किया गया था। मंडल कार्मिक अधिकारी अभिषेक गांधी ने बताया कि मंडल के अन्य स्टेशनों पर भी इसी तरह के शिविरों के आयोजनों से रेल प्रशासन कर्मचारी कल्याण के लिए प्रतिबद्ध और उनकी समस्याओं के समाधान के प्रति संवेदनशील है।

जोधपुर मंडल की कार्मिक शाखा की ओर से आयोजित शिविर में सहायक कार्मिक अधिकारी नरेंद्र सिवासिया,मुख्य कार्मिक निरीक्षक अनिल कुमार चानना एवं मुरारी प्रसाद इत्यादि ने मुख्य भूमिका निभाई।