rail-traffic-smooth-on-jodhpur-jaisalmer-rail-section

जोधपुर-जैसलमेर रेल खण्ड पर रेल यातायात सुचारू

  • डीआरएम ने कहा सर्वोच्च प्राथमिकता से किया मरम्मत कार्य
  • ट्रेक के रखरखाव के और अधिक उपाय किए जाएंगे

जोधपुर,उत्तर-पश्चिम रेलवे के जोधपुर मंडल के जैसलमेर रेल खंड पर शुक्रवार सुबह से रेल यातायात सुचारू हो गया। मंडल रेल प्रबंधक गीतिका पांडेय ने शुक्रवार शाम लोहावट से लौटने के बाद बताया कि दो दिन की कड़ी मशक्कत के बाद लोहावट- फलौदी रेल मार्ग दुरुस्त करवा लिया गया है जिसके तहत शुक्रवार सुबह इस ट्रैक पर पहले मालगाड़ी का सफल संचालन किया गया। उन्होंने बताया कि भारी बरसात के कारण जैसलमेर खंड के लोहावट से फलौदी के बीच पांच जगहों पर पटरी के नीचे मिट्टी बह गई थी जिससे रेल यातायात पूरी तरह से ठप रहा।

उन्होंने बताया कि जल भराव,दलदल और कुछ जगहों पर संकड़े रास्तों के के कारण पटरियों की पुनर्स्थापना का कार्य किसी चुनौती से कम नहीं था लेकिन राहत कार्य में जुटे करीब डेढ़ सौ कर्मचारियों ने विभिन्न मशीनों के माध्यम से इस कार्य को निर्धारित समय अवधि से पूर्व पूरा कर लिया। उन्होंने बताया शुक्रवार सुबह साढ़े छह बजे इस रेलमार्ग को सभी जगहों से दुरुस्त करवा लिया गया था और रेलवे ने इस कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए पूरा किया। उन्होंने कहा कि हालांकि इस क्षेत्र में इतनी बरसात कभी-कभार होती है इसके बावजूद इस रेल खंड पर विशेष अभियान चला कर ट्रेक के बेस की मजबूती का कार्य करवाया जाएगा ताकि भविष्य में इस तरह की परिस्थितियों का सामना नहीं करना पड़े।

बुधवार रात से मोर्चा संभाले रही डीआरएम

उल्लेखनीय है कि लोहावट-फलोदी रेलखंड बाधित होने की जानकारी मिलने के बाद बुधवार दोपहर बाद राहत कार्य शुरू कर दिए गए थे खुद मंडल रेल प्रबंधक गीतिका पांडेय बुधवार रात लोहावट पहुंची और प्रभावित रेलवे ट्रैक का जायजा लिया और ट्रैक के पूरी तरह दुरुस्त नहीं होने तक लोहावट में ही मोर्चा संभाले रही। उनके साथ अपर मंडल रेल प्रबंधक मनोज गुप्ता और अन्य इंजीनियर पूरे समय प्रभावित स्थलों पर ही डटे रहे।

ट्रेनों का संचालन शुरू

रेल प्रशासन में यात्री सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए पिछले तीन दिनों से अवरुद्ध जोधपुर-जैसलमेर रेल खंड पर ट्रेनों का संचालन शुक्रवार शाम से बहाल कर दिया है। इसके पश्चात सबसे पहली सवारी गाड़ी काठगोदाम से आकर जैसलमेर जाने वाली गाड़ी संख्या 15014 रानीखेत एक्सप्रेस को जोधपुर से रवाना किया गया।

इन गाड़ियों का पुनर्संचालन आज से

भारी जलभराव के कारण रद्द की गई गाड़ी संख्या 14810/ 14809 और 04826 जोधपुर-६जैसलमेर- जोधपुर एक्सप्रेस शनिवार को अपने निर्धारित समय अनुसार संचालित की जाएगी। जबकि रैक की अनुपलब्धता के कारण शनिवार को जैसलमेर से चलकर जोधपुर आने वाली गाड़ी संख्या 04825 रद्द रहेगी।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews