मालगाड़ी पटरी से उतरने से जोधपुर-जैसलमेर खंड पर रेल यातायात प्रभावित

  • जैसलमेर खंड पर थैयात हमीरा व जेठा चांधन रेल मार्ग पर लाइमस्टोन से भरी मालगाड़ी पटरी से उतरी
  • जानकारी मिलते ही डीआरएम घटनास्थल के लिए हुई रवाना
  • रैक अनुपलब्धता के कारण आज नहीं चलेगी जैसलमेर-जोधपुर पैसेंजर
  • जैसलमेर-जम्मू व रानीखेत आज जोधपुर से ही चलेगी
  • फलौदी में अटके 344 यात्रियों को बसों से पंहुचाया

जोधपुर, उत्तर-पश्चिम रेलवे के जोधपुर मंडल के जैसलमेर खंड में मालगाड़ी के पटरी से उतरने से रेल यातायात प्रभावित हुआ है। इसे देखते हुए जोधपुर से जैसलमेर के बीच चलने वाली गाड़ियों को आंशिक व पूर्ण रद्द किया गया है। घटना की जानकारी मिलते ही मंडल रेल प्रबंधक गीतिका पांडेय,अपर मंडल रेल प्रबंधक मनोज जैन व अन्य विभागाधिकारी घटना स्थल के लिए रवाना हो गए व यातायात जल्द शुरू करने के निर्देश दिए। पांडेय ने बताया कि जैसलमेर खंड पर थैयात हमीरा व जेठा चांधन रेल मार्ग पर लाइमस्टोन से भरी मालगाड़ी मंगलवार को पटरी से उतरने के कारण जोधपुर- जैसलमेर मार्ग अवरुद्ध हो गया है। इस वजह से रेल यातायात प्रभावित हुआ है।

मालगाड़ी पटरी से उतरने से जोधपुर-जैसलमेर खंड पर रेल यातायात प्रभावित
उल्लेखनीय है कि मालगाड़ी के पटरी से उतरने के कारण पटरी क्षतिग्रस्त हुई है तथा मालगाड़ी के पटरी से उतरने के कारणों की जांच करवाई जा रही है। पटरी के आसपास बड़ी मात्रा में लाइम स्टोन बिखर गया है। जानकारी मिलते ही जोधपुर से आपदा राहत गाड़ी मौके पर रवाना की गई। उन्होंने बताया कि रेल मार्ग अवरुद्ध होने के कारण मंगलवार और बुधवार को चलने वाली गाड़ियों को आंशिक और पूर्ण रद्द किया गया है। इसके मद्देनजर मंगलवार को गाड़ी संख्या 14646 जम्मूतवी-जैसलमेर एक्सप्रेस व गाड़ी संख्या 15013 काठगोदाम से जैसलमेर रानीखेत एक्सप्रेस को जोधपुर में ही रद्द कर दिया गया।

जानकारी के अनुसार अवरुद्ध यातायात के मद्देनजर बुधवार को भी जैसलमेर खंड पर यातायात प्रभावित रहेगा। इसके तहत जैसलमेर से जोधपुर के बीच चलने वाली 04825 और जैसलमेर-जम्मूतवी एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 14645 बुधवार को जैसलमेर से जोधपुर के मध्य रद्द रहेगी। इसके मद्देनजर गाड़ी संख्या 14645 जैसलमेर-जम्मूतवी एक्सप्रेस व गाड़ी संख्या 15013 जैसलमेर- काठगोदाम रानीखेत एक्सप्रेस बुधवार को जोधपुर से ही संचालित की जाएगी।

मालगाड़ी पटरी से उतरने से जोधपुर-जैसलमेर खंड पर रेल यातायात प्रभावित

इन ट्रेनों को किया गया कैंसिल

@ गाड़ी संख्या 14810, जोधपुर-जैसलमेर रेलसेवा मंगलवार को फलोदी-जैसलमेर के मध्य रद्द की गई।

@ गाड़ी संख्या 14809, जैसलमेर- जोधपुर रेलसेवा मंगलवार को जैसलमेर से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा जैसलमेर-फलोदी के मध्य रद्द की गई।

@ गाड़ी संख्या 14704, लालगढ़- जैसलमेर एक्सप्रेस मंगलवार को लालगढ़ से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा फलोदी-जैसलमेर के मध्य रद्द की गई।

@ गाड़ी संख्या 14703, जैसलमेर- लालगढ़ रेलसेवा जैसलमेर-फलोदी के मध्य रद्द की गई।

@ गाड़ी संख्या 15014, काठगोदाम़- जैसलमेर रेलसेवा मंगलवार को जोधपुर-जैसलमेर के मध्य रद्द की गई।

@ गाड़ी संख्या 12468, जयपुऱ- जैसलमेर रेलसेवा बीकानेर-जैसलमेर के मध्य रद्द की गई।

@ गाड़ी संख्या 12467, जैसलमेर- जयपुर रेलसेवा जैसलमेर-बीकानेर के मध्य रद्द की गई।

@ गाड़ी संख्या 04826, जोधपुर- जैसलमेर रेलसेवा मंगलवार को रद्द की गई है।

फलौदी में अटके 344 यात्रियों को बसों से पंहुचाया

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक धीरुमल ने बताया कि यातायात अवरुद्ध होने के कारण गाड़ी संख्या 14810 जोधपुर-जैसलमेर एक्सप्रेस व गाड़ी संख्या 14703 लालगढ़-जैसलमेर एक्सप्रेस को फलौदी जंक्शन पर ही रद्द कर दिया गया तथा इनमें सवार 344 यात्रियों को अनुबंधित बसों के मध्यम से उनके गंतव्य स्थल पोकरण, रामदेवरा व जैसलमेर पहुँचाया गया। रेल प्रशासन की ओर से स्टेशन पर इन यात्रियों के लिए अल्पाहार की भी व्यस्था की गई।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews