ट्रेफिक ब्लाॅक के कारण रेल यातायात प्रभावित

रेलसेवाऐं रीशड्यूल/रेगुलेट रहेगी

जोधपुर,उत्तर रेलवे के दिल्ली मण्डल पर दिल्ली सराय रोहिल्ला-रेवाड़ी रेलखण्ड के मध्य स्थित जटौला जोड़ी सांपका-पटौदी रोड स्टेशनों के मध्य समपार फाटक पर आरसीसी बाॅक्स डालने हेतु ट्रेफिक ब्लाॅक लिया जा रहा है। ट्रेफिक ब्लाॅक के कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा। मंडल रेल प्रबंधक गीतिका पांडेय के अनुसार उपरोक्त कार्य होने से रेलसेवाएं प्रभावित रहेगी।

रीशड्यूल रेलसेवाएं

1-गाड़ी संख्या 22481,जोधपुर- दिल्ली सराय एक्सप्रेस ट्रेन 8 फरवरी को जोधपुर से अपने निर्धारित समय से 1 घंटे देरी से प्रस्थान करेगी।

रेगुलेट रेलसेवायें (प्रारम्भिक स्टेशन से)

1-गाड़ी संख्या 22996, जोधपुर- दिल्ली ट्रेन जो 8 फरवरी को जोधपुर से प्रस्थान करेगी वह ट्रेन जयपुर मण्डल पर 30 मिनट रेगुलेट रहेगी।

ये भी पढ़ें- दोहरीकरण कार्य से साबरमती-जोधपुर ट्रेन रद्द रहेगी

जोधपुर-वाराणसी सिटी ट्रेन में बढाया 1 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बा

रेलवे द्वारा अतिरिक्त यात्री यातायात को देखते हुए यात्रियों की सुविधा हेतु जोधपुर-वाराणसी सिटी-जोधपुर में 1 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है। मंडल रेल प्रबंधक गीतिका पाण्डेय के अनुसार गाड़ी संख्या 14864/ 14853, जोधपुर-वाराणसी सिटी-जोधपुर ट्रेन में जोधपुर से 14 फरवरी को तथा वाराणसी सिटी से 15 फरवरी से 1 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews