तकनीकी कार्य के कारण रेल यातायात प्रभावित

रेलसेवाएं रीशड्यूल/रेगुलेट रहेगी

जोधपुर,तकनीकी कार्य के कारण रेल यातायात प्रभावित। पश्चिम रेलवे के मुम्बई सेट्रल मण्डल पर भिलाड- कराम्बेली रेलखण्ड के मध्य ब्रिज संख्या 264 पर तकनीकी कार्य के कारण ब्लॉक लिया जा रहा है। ब्लॉक के कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा। मंडल रेल प्रबंधक पंकज कुमार के अनुसार ये रेलसेवाएं प्रभावित रहेगी रहेगी।

1-गाड़ी संख्या 14805,यशवन्तपुर- बाड़मेर एक्सप्रेस ट्रेन 15 जनवरी को यशवन्तपुर से 02 घंटे 15 मिनट देरी से रवाना होगी।

2-गाड़ी संख्या 14708, दादर- बीकानेर एक्सप्रेस ट्रेन 16 जनवरी को दादर से 01 घंटे देरी से रवाना होगी एवं मार्ग में 30 मिनट रेगुलेट रहेगी।

3- गाड़ी संख्या 12480,बान्द्रा टर्मिनस-जोधपुर एक्सप्रेस ट्रेन 16 जनवरी को बान्द्रा टर्मिनस से 01 घंटे देरी से रवाना होगी। मार्ग में 30 मिनट रेगुलेट रहेगी।

4- गाड़ी संख्या 19055,वलसाड- जोधपुर एक्सप्रेस ट्रेन 16 जनवरी को वलसाड से 01 घंटे 30 मिनट देरी से रवाना होगी।

5- गाड़ी संख्या 22474,बान्द्रा टर्मिनस-बीकानेर एक्सप्रेस ट्रेन 16 जनवरी को मार्ग में 40 मिनट रेगुलेट रहेगी।

6- गाड़ी संख्या 20484,दादर-भगत की कोठी एक्सप्रेस ट्रेन 16 जनवरी को मार्ग में 60 मिनट रेगुलेट रहेगी।

इसे भी पढ़िए- मंगलवार को चार मुमुक्षु ग्रहण करेंगे दीक्षा

विशाखापट्नम-भगत की कोठी रेलसेवा रीशड्यूल रहेगी
पूर्वी तटीय रेलवे द्वारा सिंगापुर रोड- रायगढ रेलखण्ड के मध्य स्थित तीसरी लाईन डालने हेतु नॉन इण्टर लॉकिंग कार्य किया जा रहा है जिसके कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा। मंडल रेल प्रबंधक पंकज कुमार सिंह के अनुसार इस कार्य के कारण गाडी संख्या 18573,विशाखापट्नम-भगत की कोठी ट्रेन 25 जनवरी को विशाखापट्नम से अपने निर्धारित समय से 08 घंटे देरी से प्रस्थान करेगी।

दोहरीकरण कार्य से ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से चलेंगी
उत्तर रेलवे के लखनऊ मण्डल के बाराबंकी-अयोध्या कैंट-शहगंज- जफराबाद रेलखण्ड के सफदरगंज- सैदखानपुर-दरियाबाद खण्ड पर दोहरीकरण कार्य के कारण नॉन इण्टरलॉकिग कार्य किया जा रहा है। इस कार्य के कारण ट्रेनें प्रभावित रहेगी।मंडल रेल प्रबंधक पंकज कुमार सिंह के अनुसार ये ट्रेन प्रभावित रहेगी।

मार्ग परिवर्तित रेलसेवाएं(प्रारम्भिक स्टेशन से)

1गाड़ी संख्या 15623 भगत की कोठी-कामाख्या ट्रेन जो 23 जनवरी को भगत की कोठी से प्रस्थान करेगी वह परिवर्तित मार्ग वाया लखनऊ-माँ बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ-वाराणसी होकर संचालित होगी।

2- गाड़ी संख्या 14853 वाराणसी सिटी-जोधपुर ट्रेन जो 20 व 22 जनवरी को वाराणसी सिटी से प्रस्थान करेगी वह ट्रेन परिवर्तित मार्ग वाया वाराणसी-जंघई-मॉ बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ-लखनऊ होकर संचालित होगी।

3- गाड़ी संख्या 14854,जोधपुर- वाराणसी सिटी ट्रेन जो 20 जनवरी को जोधपुर से प्रस्थान करेगी वह ट्रेन परिवर्तित मार्ग वाया लखनऊ-मॉ बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ-जंघई- वाराणसी होकर संचालित होगी।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन यहां से इंस्टॉल कीजिए https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews