rail-service-affected-due-to-doubling-work

दोहरीकरण कार्य से रेल सेवा प्रभावित

पीपाड रोड-राईकाबाग के मध्य चल रहा दोहरीकरण का कार्य

जोधपुर,मण्डल पर मेड़ता रोड- जोधपुर रेलखण्ड के मध्य पीपाड़ रोड-राईकाबाग स्टेशनों के मध्य दोहरीकरण कार्य के लिए नॉन इण्टरलॉकिंग कार्य किया जा रहा है। इस कार्य हेतु रेल यातायात प्रभावित रहेगा।

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार दोहरीकरण के इस कार्य की वजह से ये ट्रेन प्रभावित रहेंगी।

रद्द रेलसेवाऐं (प्रारम्भिक स्टेशन से)

1-गाड़ी संख्या 04845, जोधपुर- बिलाड़ा ट्रेन 3 से 18 फरवरी तक (16 ट्रिप) रद्द रहेगी।

2-गाड़ी संख्या 04846, बिलाडा- जोधपुर ट्रेन 4 से 19 फरवरी तक (16 ट्रिप) रद्द रहेगी।

पूर्व में जारी विज्ञप्ति के अनुसार 04845, 6 से 18 फरवरी तक एवं 04846,7 से 19 तक तक रद्द की गई थी, परन्तु अब यह उपरोक्तानुसार रद्द रहेगी।

ये भी पढ़ें- यात्रियों की सुविधा हेतु डिब्बो में स्थाई बढोतरी

आंशिक रद्द रेलसेवाऐं (प्रारम्भिक स्टेशन से)

1-गाड़ी संख्या 14721,जोधपुर- बठिण्डा ट्रेन 4 से 18 फरवरी तक (15 ट्रिप) जोधपुर के स्थान पर मेडता रोड स्टेशन से संचालित होगी। यह जोधपुर-मेडता रोड के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।

2-गाडी संख्या 14722, अबोहर-जोधपुर ट्रेन 3 से 17 फरवरी तक (15 ट्रिप) अबोहर से प्रस्थान करेगी वह मेडता रोड तक संचालित होगी, यह ट्रेन मेडता रोड-जोधपुर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी। यह अब यह उपरोक्तानुसार आंशिक रद्द रहेगी।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews