216 जगहों पर रेड देकर की संपत्ति संबंधी अपराधों में चालानशुदा आरोपियों की जांच
- पुलिस का अभियान
- दो संदिग्ध मोटरसाइकिल व एक अवैध बजरी से भरे डंपर को किया जब्त
जोधपुर,216 जगहों पर रेड देकर की संपत्ति संबंधी अपराधों में चालानशुदा आरोपियों की जांच। कमिश्नरेट की जिला पश्चिम की पुलिस ने पुलिस कमिश्नर राजेंद्र सिंह और डीसीपी (पश्चिम) राजर्षि राज वर्मा के निर्देश पर एडीसीपी (पश्चिम) निशांत भारद्वाज के सुपरविजन में रविवार सुबह अलग-अलग टीमें गठित कर 216 स्थनों पर दबिश दी। जहां संपत्ति संबंधित अपराधों में चालानशुदा अपराधियों व कबाड़ी की दुकान व गोदामों की जांच की।
यह भी पढ़ें – एम्स जोधपुर का 13वां स्थापना दिवस समारोह आज
इस कार्रवाई में पुलिस ने 116 संपति संबंधित अपराधों में चालान शुदा अपराधियों की जांच की। जिसमें 47 आरोपियों के खिलाफ इंसदादी कार्रवाई की गई। इसमें करीब 100 कबाड़ी की दुकानों को चेक कर उनके यहां काम करने वाले 150 व्यक्तियों से पूछताछ की गई। इस कार्रवाई के दौरान 2 संदिग्ध मोटरसाइकिल व 1 अवैध बजरी से भरे डंपर को जब्त कर एमएमआरडी के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। इस मामले में एक गिरफ्तारी वारंट का निस्तारण भी किया गया।