कांग्रेस नेता के बयानों पर केंद्रीय मंत्री ने की सख्त टिप्पणी

नई दिल्ली, केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के बयानों पर सख्त टिप्पणी की। उन्होंने पूछा कि झूठ और भ्रम द्वारा भारतीय फौज के मनोबल को हर मौके पर तोड़ने की कोशिश करना क्या कांग्रेस और चीन के एमओयू का हिस्सा है? राहुल गांधी के बयानों पर शेखावत ने कहा कि एक परिवार के मालिकाना हक वाली पार्टी के युवराज के बोल हमेशा की तरह गैर जिम्मेदार और अशोभनीय है। अब राहुल जी को भी गंगा स्नान कर लेना चाहिए, पाप कटेंगे। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के राहुल गांधी अकेले लड़ रहे हैं, बयान पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि गहलोत जी, अकेले लड़ रहे राहुल गांधी इसलिए अकेले दिखते हैं, क्योंकि यह पता ही नहीं चल पाता कि उनके साथ आप हैं या फिर बिना पोर्टफोलियो वाले आपके युवा सहयोगी। उन्होंने कहा कि सिर्फ राहुल ही नहीं, कांग्रेसी जहां-जहां भी हैं, वहां-वहां अकेले लड़ रहे हैं, क्योंकि जब आप सत्ता लालच में अपनी राजनीति को देशहित के विरुद्ध इस्तेमाल करते हैं तो सिर्फ आपस में लड़ने वाली विचारधारा को ही बल मिलता है।