Quarter final matches were played on Monday in Dr. Swati Bhati Smriti Cricket

डॉ.स्वाति भाटी स्मृति क्रिकेट में सोमवार को क्वार्टर फाइनल मैच खेले गए

जोधपुर,डॉ.स्वाति भाटी स्मृति क्रिकेट में सोमवार को क्वार्टर फाइनल मैच खेले गए। राजस्थान हाईकोर्ट एडवोकेटस एसोसियेशन का सोमवार को डॉ.स्वाति भाटी स्मृति टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता दो मैदान पुराना रेलवे स्टेडियम एवं सारण नगर एकेडमी में क्वाटर फाईनल के मैच खेले गए।

यह भी पढ़ें – हुक्काबार पर पुलिस की रेड,तीसरी मंजिल की दीवार से युवक कूदा

अध्यक्ष रतनाराम ठोलिया एवं प्रतियोगिता के मुख्य संयोजक सुरेन्द्रसिंह गागुडा ने बताया कि सोमवार को डॉ स्वाति भाटी स्मृति टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता के तीसरे दिन दो मैदानों पर 4 मैंच खेले गए। रेलवे स्टेडियम में हाईकोर्ट एडवोकेटस एसोसियेशन-Red बनाम अजमेर-बी के मध्य खेला गया।

मैंच में अजमेर-बी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट पर 127 रन बनाये। लक्ष्य का पीछा करते हुए राजस्थान हाईकोर्ट एडवोकेटस एसोसियेशन-Red 86 रन पर ऑल आउट हो गई व अजमेर-बी 41 रन से जीत गई। मैन आफ द मैंच सौरभ त्रिपाठी रहे।

इसी प्रकार रेलवे मैदान में दोपहर की पारी में दूसरा क्वाटर फाईनल हाईकोर्ट एडवोकेटस एसो.ब्ल्यु व झुंझुनूं बार एसो.के मध्य खेला गया। राजस्थान हाईकोर्ट एडवोकेटस एसो.ब्ल्यु ने निर्धारित ओवरों में 134 रनों का लक्ष्य रखा जिसके जवाब में झुंझुनूं की टीम 102 रनों पर ऑल आउट हो गई। राजस्थान हाईकोर्ट एडवोकेटस एसो.ब्ल्यु ने मैच जीत कर सेमीफाईनल में प्रवेश किया।मैंन आफ दी मैंच गौरव जागिड को घोषित किया गया।

फ्यूचर एकेडमी में खेला गया पहला क्वार्टर फाईमन मैंच राजस्थान हाईकोर्ट लॉयर्स एसोसियेशन व दी बार एसोसियेशन जयपुर के बीच खेला गया जिसमें दी बार एसोसियेशन जयपुर ने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 174 रनों का लक्ष्य रखा जिसके जवाब में राजस्थान हाईकोर्ट लॉयर्स एसोसियेशन 130 रनों पर ऑल आउट हो कर प्रतियोगिता से बाहर हो गई व दी बार एसोसियेशन, जयपुर ने 44 रनों से मैच जीता। मैन आफ द मैंच अजीतसिंह शेखावत को घोषित किया गया।

इसी मैदान में दोपहर की पारी में राजस्थान हाईकोर्ट एडवोकेटस एसोसियेशन-ग्रे बनाम ब्यावर बार एसो.के मध्य मैच खेला गया। ब्यावर की टीम ने 53 रनों का लक्ष्य दिया जिसे राजस्थान हाईकोर्ट एडवोकेटस एसोसियेशन-ग्रे ने 8 विकटों से मैंच जीता एवं सेमीफाईनल में प्रवेश किया। मैन आफ दी मैंच सुमेरसिंह रहे।

मंगलवार को सेमीफाईनल के मैंच बरकतुल्ला खान स्टेडियम में दी बार एसोसियेशन-जयपुर बनाम अजमेर-बी एवं द्वितीय मैंच राजस्थान हाईकोर्ट एडवोकेटस एसो.ब्लयु बनाम राजस्थान हाईकोर्ट एडवोकेटस एसो.-ग्रे के बीच खेले जायेगें।

आज के मुख्य अतिथि राजस्थान उच्च न्यायालय के न्यायाधीश मनोज कुमार गर्ग, न्यायाधीश मदन गोपाल व्यास,जिला एवं सेशन न्यायाधीश,जोधपुर महानगर चन्द्रशेखर शर्मा,जिला एवं सेशन न्यायाधीश,जोधपुर ग्रामीण विकांत गुप्ता एवं आरएएस अधिकारी प्रियंका लांबा थे।

यह भी पढ़ें – प्रशिक्षण से ज्ञान और कौशल में होगी अभिवृद्धि-शासन सचिव

अतिथियों का एसोसियेशन के अध्यक्ष रतनाराम ठोलिया,उपाध्यक्ष धीरेन्द्र दाधीच,महासचिव शिवलाल बरवड़,सह सचिव विजेन्द्र पुरी,पुस्तकालय सचिव कांता राजपुरोहित,कोषाध्यक्ष विमल कुमार माहेश्वरी,प्रतियोगिता के मुख्य संयोजक सुरेन्द्रसिंह गागुडा ने सम्मान किया व स्मृति चिन्ह भेंट किए।