Doordrishti News Logo

जमीन विवाद को लेकर चचेरे भाईयों के बीच झगड़ा, तीन चोटिल

जोधपुर, शहर के अंदरूनी क्षेत्र सुखानंद की बगेची में मंगलवार को दो परिवार में जमीन को लेकर विवाद हो गया। विवाद काफी समय से चला आ रहा है। एक दूसरे पर अपना हक जता रहे हैं। दोनों के परिवार की तरफ से क्रॉस में केस दर्ज किया गया है। मारपीट में तीन चार लोग चोटिल हुए है। झगड़े में बाद में महिलाओं ने छुड़ाया। खांडाफलसा पुलिस की तरफ से इसकी जांच की जा रही है। घटना का एक वीडियो वायरल हुआ है। जिसमें लगिया और सरिया से मारपीट की गई है।

जमीन विवाद को लेकर चचेरे भाईयों के बीच झगड़ा, तीन चोटिल

खांडाफलसा पुलिस ने बताया कि सुखानंद की बगेची निवासी मनोज पुत्र ओमप्रकाश पुरोहित और सुनील पुत्र सोमदत्त पुरोहित आपस में चचेरे भाई है। इनके परिवार के बीच जमीन को लेकर विवाद चला आ रहा है। इसको लेकर मंगलवार को दोनों के परिवार आमने सामने हो गए। घटना के संबंध में दोनों की तरफ से परस्पर केस दर्ज किया गया है। मारपीट में तीन चार लोग चोटिल हुए थे। जिनका मेडिकल करवाया गया है। जांच की जा रही है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें –http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Related posts: