ऑटो चालक और बाइक सवार के बीच झ्गड़ा, नुकीली वस्तु से हमला

जोधपुर, शहर के अंदरूनी क्षेत्र नृसिंह दड़ा रोड के पास में गुजरी रात ऑटो चालक और बाइक मालिक के बीच में झगड़ा हो गया। गाड़ी पर खरोंच लगाने की बात पर विवाद बढ़ गया। तब बाइक सवार ने अपने दो तीन दोस्तों का बुलाकर हमला करवा दिया। इसमें नुकीली वस्तु के वार से दो तीन लोग जख्मी हो गए। घटना में खांडा फलसा पुलिस की तरफ से अब अनुसंधान किया जा रहा है।

ऑटो चालक और बाइक सवार के बीच झ्गड़ा, नुकीली वस्तु से हमला

खांडाफलसा थानाधिकारी सुनिल चारण ने बताया कि नरसिंहदड़ा रोड पर नमकीन की एक दुकान के पास बाइक खड़ी थी। यह बाइक नमकीन की दुकान के मालिक रामलाल की थी। यहां ऑटो चालक नाश्ता करने आया। नाश्ते के बाद ऑटो लेकर निकला तो बाइक पर खरोंच आ गई। इस पर ऑटो चालक को ढूंढ कर वापस बुलाया गया और दोनों में विवाद हो गया। इस विवाद में नमकीन की दुकान पर काम करने वाले तीन लोगों को नुकीली वस्तु से चोट आई है। दो लोगों के जांग पर लगी है एक के कमर पर। घटना कल रात की है और घटना के बाद रामलाल ने टैक्सी चालक व उसके साथियों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया।

बताया जा रहा है कि ऑटो चालक इस घटना से अनजान था और वह अपनी ऑटो लेकर निकल गया। दुकान मालिक उसके पीछे गया और मोटरसाइकिल क्षतिग्रस्त करने का उहलाना दिया और विवाद हो गया। आपस में तकरार के बाद दोनों पक्ष के लोग एकत्र हो गए। पुलिस के आते ही सभी युवक भाग गए। तीन घायलों को पुलिस ने एमजीएच पहुंचाया। जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी। घटना के सीसीटीवी फुटेज से पुलिस आरोपी का पता लगा रही है। फिलहाल पुलिस इन्हें नामजद कर रही है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews