पेट्रोल डालकर आग लगाई,दो कर्मचारी झुलसे
- कार सर्विस सेंटर पर गाड़ी ठीक कराने आए युवकों का उत्पात
- गाडियां जली
- पुलिस ने दोनों युवकों को किया गिरफ्तार
- पर्चा बयान पर केस दर्ज
जोधपुर,शहर के बासनी औद्योगिक चरण प्रथम में एक कार सर्विस सेंटर पर गुरूवार की दोपहर में दो युवक गाड़ी ठीक कराने आए। जहां पर कुछ बोलचाल के बाद अपनी गाड़ी में पहले से रखी पेट्रोल की बोतल से सर्विस सेंटर में आग लगा दी। बचाव करने के प्रयास में दो कर्मचारी झुलस गए। घटना की जानकारी मिलते ही भगत की कोठी पुलिस वहां पहुंची और त्वरितक कार्रवाई कर दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया।
फिलहाल इन्हें शांति भंग में पकड़ा गया। घटना में आग से झुलसे कर्मचारियों को उपचार के लिए एमजीएच के बर्न यूनिट में भर्ती करवाया गया है। जहां इनकी हालत सामान्य बताई जाती है।
इनके पर्चा बयान पर आरोपी युवकों के खिलाफ हत्या प्रयास,आगजनी आदि में प्रकरण दर्ज किया गया है।
थानाधिकारी सुनील चारण ने बताया कि बासनी प्रथम चरण में कुंभट मोटर्स का कीया कार सर्विस सेंटर है। यहां पर गुरूवार की दोपहर में दो युवक गाड़ी लेकर पहुंचे। गाड़ी ठीक होने पर कर्मचारियों से बोलचाल हो गई। तब युवकों ने पहले से सुनियोजित तरीके से अपनी कार में रखी पेट्रोल की बोतल निकाली। एक युवक पेट्रोल छिड़कने लगा,तब सर्विस सेंटर के कर्मचारियों ने उसे रोकने का प्रयास किया। इस बीच साथ वाले दूसरे युवक ने माचिस की जलती तीली फेेंक दी। इससे कार तो जली ही साथ ही पेट्रोल गिरने से सर्विस सेंटर के कर्मचारी सिविल लाइन्स रेजीडेंसी रोड रातानाडा निवासी महावीरसिंह पुत्र किशोर सिंह एवं बंबा मोहल्ला निवासी सोहेल खां पुत्र मोहम्मद सदीक खां झुलस गए।
इस घटना से कार सर्विस सेंटर पर हडकंप मच गया। आनन फानन में आग में झुलस रहे कर्मचारियों पर पानी मिट्टी डालकर बुझाया गया। इधर पुलिस को सूचना मिलने के साथ थानाधिकारी सुनील चारण,एएसआई चंचल प्रकाश,नारायणसिंह,कांस्टेबल रधुवीरसिंह,सुरेश,अशोक,भवानीसिंह, अशोक एवं मुकेश वहां पहुंचे। उन्होंने तत्काल आग से झुलस कर्मचारियों को अस्पताल के लिए रवाना किया। थानाधिकारी चारण ने बताया कि घटना की गंभीरता को देखते हुए तुरंत ही आरोपियों उम्मेद भवन के स्टाफ क्वार्टर निवासी जसवंत सिंह पुत्र अमरसिंह एवं केलावा ओसियां हाल गली नंबर 16 बीजेएस निवासी मनमोहन सिंह पुत्र महावीरसिंह को गिरफ्तार किया गया। घटना में सर्विस सेंटर के कर्मचारियों के पर्चा बयान पर केस दर्ज किया गया है।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews