Doordrishti News Logo

पुरोहित रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति के सदस्य मनोनीत

जोधपुर, पूर्व पार्षद व पूर्व न्यासी कमलेश पुरोहित को जोधपुर मंडल रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति का दो वर्ष के लिए सदस्य मनोनीत किया गया है।

केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत की अनुशंसा पर पुरोहित का यह मनोनयन किया गया है। उल्लेखनीय है कि जूना खेड़ापति हनुमान मंदिर ट्रष्ट के अध्यक्ष पुरोहित समाजसेवी होने के साथ-साथ अनेक संस्थाओं से भी जुड़े हुए हैं। पुरोहित ने कहा कि वे पश्चिमी राजस्थान के रेलयात्रियों की समस्याओं को प्रमुखता से उठाएंगे और उनके निराकरण का हर संभव प्रयास करेंगे।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews