टेलीफोन खंभों से केबल और माड्यूलर केबिनेट चुराने वाली पंजाब की गैंग को पकड़ा
- गश्त में पिकअप सहित सात लोग गिरफ्तार
- भारी मात्रा में टेलीफोन केबल, मॉड्यूलर और चोरी के हथियार बरामद
जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),टेलीफोन खंभों से केबल और माड्यूलर केबिनेट चुराने वाली पंजाब की गैंग को पकड़ा। कमिश्ररेट के जिला पश्चिम में सरदारपुरा स्थित सत्संग भवन के पास में बीएसएनएल के खंभें से 25-26 जनवरी की रात को केबल और मॉड्यूलर चोरी हो गया। जिस पर पुलिस ने केस दर्ज हुआ। जिस रात यह चोरी हुआ उसी रात में चौपासनी हाउसिंग बोर्ड पुलिस ने गश्त में सेक्टर 11 के पास में संदिग्ध पिकअप वाहन को रुकवाया और तलाशी ली तब उसमें भारी मात्रा में टेलीफोन केबल और मॉडयूलर मिले। उसमें सवार सात लोगों को पहले संदिग्ध हालात में पकड़ा गया। पूछताछ में सामने आया कि वे लोग पंजाब से आए थे और यहां पर टेलीफोन केबल आदि चोरी कर ले जाते थे। घटना में आरोपियों को अब सरदारपुरा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मामले को लेकर गहनता से पड़ताल जारी है।
पुलिस आयुक्त ओमप्रकाश, डीसीपी वेस्ट विनीत कुमार बंसल एवं एडीसीपी पश्चिम रोशन मीना और एसीपी प्रतापनगर रविंद्र बोथरा के सुपरविजन और चौहाबो थानाधिकारी ईश्चर पारिक के नेतृत्व में गठित टीम 25-26 जनवरी की रात को गश्त पर थी। तब सेक्टर 11 में एक पिकअप वाहन को संदेह के आधार पर रूकवाया गया। पुलिस ने गाड़ी में सवार सात लोगा पंजाब के फरीदकोट स्थित कोटकपुरा के रहने वाले जेकी पुत्र नसीब,करण पुत्र मनमीत,सनी पुत्र माल्टा,करण पुत्र प्रेम,सनी पुत्र जयसिंह एवं नानकू पुत्र सुरेश कुमार को संदिज्ध हालात में पकड़ा।
अफीम दूध तस्करी का वांछित अपराधी गिरफ्तार
पिकअप की तलाशी लिए जाने पर उसमें भारी मात्रा में टेलीफोन केबल,कई सारे मॉड्यूलर आदि मिले। इसके अलावा चोरी में प्रयुक्त होने वाले हथियार पेचकस,टूटी दरांती,लगिया/सरिया,एक प्लाश आदि जब्त किए गए। पूछताछ में पता लगा कि यह गैंग पंजाब से चोरी करने आई थी और शहर के अलग अलग स्थानों पर लगे टेलीफोन खंभों से केबल,मॉड्युलर आदि चोरी कर ले जाते है।
सरदारपुरा थाने में केस दर्ज
सत्संग भवन के पास में 25-26 जनवरी की रात को बीएसएनएल के खंभें से केबल और मॉड्युलर चोरी हुआ था। जिस पर बीएसएन एल के कार्मिक अतुल कुमार माथुर की तरफ से केस दर्ज कराया गया है। प्रकरण से जुड़े उक्त लोगों को अब सरदारपुरा पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ आरंभ की है।
