Pune-Bhagat Ki Kothi-Pune Festival Special train from October 28

पुणे-भगत की कोठी-पुणे फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन 28 अक्टूबर से

दीपावली और छठ पूजा पर यात्रियों का घर आना-जाना होगा आसान

जोधपुर,पुणे-भगत की कोठी-पुणे फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन 28 अक्टूबर से। रेलवे द्वारा दीपावली और छठ पूजा पर ट्रेनों में अतिरिक्त यात्री भार को ध्यान में रखते हुए पुणे-भगत की कोठी-पुणे फेस्टिवल वीकली स्पेशल ट्रेन का संचालन किया जाएगा।

यह भी पढ़ें – मुख्यमंत्री ने विधायक देवेन्द्र जोशी की माताजी को दी श्रद्धांजलि

उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर डीआरएम पंकज कुमार सिंह ने बताया कि त्योहार के अवसर पर यात्री सुविधा को ध्यान में रखते हुए पुणे-भगत की कोठी-पुणे फेस्टिवल स्पेशल वीकली ट्रेन का 28 अक्टूबर से संचालन किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि ट्रेन 01409, पुणे-भगत की कोठी फेस्टिवल वीकली स्पेशल 28 अक्टूबर से 4 नवंबर तक (2 ट्रिप) प्रत्येक सोमवार को सायं 7.30 बजे पुणे से प्रस्थान कर अगले दिन सायं 5.30 बजे भगत की कोठी पहुंच जाएगी।

वापसी में ट्रेन 01410,भगत की कोठी-पुणे फेस्टिवल वीकली स्पेशल 29 अक्टूबर से 5 नवंबर तक (दोट्रिप) प्रत्येक मंगलवार को भगत की कोठी से रात्रि 10 बजे प्रस्थान कर अगले दिन रात्रि 11.30 बजे पुणे पहुंच जाएगी।

इन स्टेशनों पर करेगी ठहराव
सीनियर डीसीएम विकास खेड़ा ने बताया कि पुणे-भगत की कोठी- भगत की कोठी फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन आवागमन में लोनावाला, कल्याण,वसई रोड,पालघर,वापी, वलसाड,नवसारी,सूरत,अंकलेश्वर, वडोदरा,आनंद,अहमदाबाद, मेहसाणा,आबूरोड,फालना,मारवाड़ जंक्शन व पाली मारवाड़ स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

होंगे इतने डिब्बे
ट्रेन में यात्री सुविधा हेतु 2 थ्री टायर एसी,8 स्लीपर,6 जनरल व 2 एसएलआर सहित 18 डिब्बे होंगे।

भगत की कोठी-हरिद्वार स्पेशल ट्रेन सादुलपुर स्टेशन पर आज रेगुलेट रहेगी
उत्तर पश्चिम रेलवे के बीकानेर मंडल पर अनुरक्षण कार्य के कारण भगत की कोठी -हरिद्वार स्पेशल ट्रेन सादुलपुर रेलवे स्टेशन पर 25 मिनट रेगुलेट रहेगी।

जोधपुर डीआरएम पंकज कुमार सिंह ने बताया कि बीकानेर मंडल के सादुलपुर- हनुमानगढ़ रेल खंड के मध्य अनुरक्षण कार्य के चलते ट्रेन 04821,भगत की कोठी-हरिद्वार स्पेशल गुरुवार को सादुलपुर रेलवे स्टेशन पर 25 मिनट रेगुलेट रहेगी।