केंद्रीय मंत्री ने रासबिहारी, चौरंगी और जोड़ासांको में नुक्कड़ बैठकें कर मांगे वोट

कोलकाता, केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी लोगों का अपमान कर रही हैं। ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी अपमान किया है। अब पश्चिम बंगाल की जनता इस अपमान का बदला वोट की चोट से दे रही है।
भाजपा जोधपुर संभाग मीडिया प्रमुख अचल सिंह मेड़तिया ने बताया कि केंद्रीय मंत्री शेखावत ने मंगलवार को कोलकाता के रासबिहारी, चौरंगी और जोड़ासांको विधानसभा क्षेत्र में नुक्कड़ बैठकों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि सोनार बांग्ला बनाना है तो सबको भाजपा के साथ पूरी ताकत के साथ खड़ा होने की आवश्यकता है।

Public responding to Mamata Banerjee with vote injury - Shekhawat

शेखावत ने कहा कि पश्चिम बंगाल के साथ अन्याय करने में यहां की सरकार और तृणमूल कांग्रेस की मुखिया ममता बनर्जी ने कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी है। ममता सरकार ने तोलाबाजी और कटमनी को संरक्षण देकर भ्रष्टाचार का नंगा नाच किया। उन्होंने कहा कि पूरी प्रशासनिक व्यवस्था का राजनीतीकरण कर दिया गया, जिसके कारण बंगाल आज बर्बादी के कगार पर खड़ा है। इसके लिए ममता सरकार जिम्मेदार है। उन्होंने कहा कि अब जनता अपने एक-एक वोट से हर अन्याय का हिसाब ले रही है। पश्चिम बंगाल में बड़े स्तर पर परिवर्तन होने जा रहा है।