Doordrishti News Logo

प्राथमिकता से हो लोक समस्याओं का निस्तारण

सतर्कता समिति की बैठक में एडीएम ने दिए निर्देश

जोधपुर,लोक समस्याओं के निस्तारण के प्रति अधिकारी विभागीय स्तर पर गंभीर रहने के साथ ही विभिन्न माध्यमों एवं जन सुनवाई में प्राप्त परिवादों के समय पर निस्तारण करते हुए प्रभावितों को राहत प्रदान करें और सुशासन के संकल्पों को मूर्त रूप दें। इसके लिए सभी विभागों को समस्या निस्तारण गतिविधियों को प्राथमिकता से लेना होगा। यह निर्देश जिला जन अभाव अभियोग एवं जन सर्तकता समिति की गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में हुई मासिक बैठक में अपर जिला कलक्टर प्रथम मदनलाल नेहरा ने दिए।

उन्होंने विभिन्न प्रकरणों की सुनवाई करते हुए संबंधितों को प्राप्त रिपोर्ट के आधार पर आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी विभाग परिवादी के साथ संवाद स्थापित कर पारस्परिक समन्वय के साथ प्रकरण को त्वरित गति से निस्तारित करें। इन प्रकरणों से संबंधित वस्तुस्थिति जांचने और जांच रिपोर्ट तैयार करने में समय न लगाएं। यह प्रयास करें कि जो भी प्रकरण सामने आए, उनका तत्काल समाधान तलाशने की आदत डालें। बैठक में कुल 16 प्रकरणों की सुनवाई की गयी। एडीएम द्वितीय राजेन्द्र डांगा, एडीसीपी नाजिम अली व संबंधित विभागों के जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित थे।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews