चौहाबोर्ड थाने का जनसहभागिता कार्यक्रम आयोजित
जोधपुर(डीडीन्यूज),चौहाबोर्ड थाने का जनसहभागिता कार्यक्रम आयोजित। कमिश्नरेट के चौपासनी हाउसिंग बोर्ड पुलिस द्वारा जनसहभागिता के तहत 19 ई मोहल्ला विकास समिति के सहयोग से एक बैठक का आयोजन किया गया।
इसे भी पढ़ें – सरकारी पेयजल लाइन तोड़कर पानी चुराने का आरोप,केस दर्ज
राजेंद्र दवे ने बताया कि इस बैठक में एडीसीपी लाभूराम चौधरी, चौहाबो थानाधिकारी ईश्वरचंद पारीक, रामप्रसाद,एएसआई वीरेंद्र, बीट कांस्टेबल,कालिका और पुलिस टीम की महिला सदस्य सुगना उपस्थित थे। मोहल्ला विकास समिति की ओर से सचिव सुरेश भूतड़ा की ओर से सभी अधिकारियों का माला पहिनाकर स्वागत किया गया।
बैठक में थानाधिकारी पारिक ने कहा कि मोहल्ले में किसी भी घटना की सूचना 102 या 112 नंबर पर दी जा सकती है,जिसमें सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जाएगा। उन्होंने घर में नौकर या किरायेदार रखने से पहले पुलिस सत्यापन करवाने की सलाह दी,ताकि भविष्य में किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके।
बच्चों के मोबाइल उपयोग पर विशेष ध्यान देने की बात कहते हुए उन्होंने सुझाव दिया कि पूरे परिवार में एक ही पासवर्ड रखा जाए,जिससे मोबाइल की जांच आसानी से की जा सके। उन्होंने डीजिटल ठगी से बचने के लिए 1930 नंबर पर तुरंत सूचना देने की सलाह दी,जो भारत सरकार का सॉफ्टवेयर है और सभी बैंकों से जुड़ा हुआ है। मोबाइल पर +91 कोड से शुरू होने वाले और परिचित नंबरों से ही बात करने की हिदायत दी। अनजान नंबरों से सावधान रहने और दुर्घटना के बहाने पैसे मांगने वालों की तुरंत पुलिस को सूचना देने को कहा।
उन्होंने नए अपराधों के तरीकों से सतर्क रहने और घरों में सीसीटीवी कैमरे लगाने की सिफारिश की, ताकि चोरी या अन्य घटनाओं का तुरंत पता लगाया जा सके। समिति के सचिव सुरेश चंद्र ने सभी का आभार व्यक्त किया।