बड़ली में पर्यावरण मंजूरी के लिए जन सुनवाई 10 अगस्त को
तीन प्रोजेक्ट्स पर होगी जनसुनवाई
जोधपुर,राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मण्डल, क्षेत्रीय कार्यालय जोधपुर की ओर से आगामी 10 अगस्त को जोधपुर तहसील अन्तर्गत बड़ली गांव स्थित राजीव गांधी सेवा केन्द्र में सेण्डस्टोन माइनिंग से जुड़े तीन प्रस्तावित प्रोजेक्ट्स को पर्यावरण मंजूरी (एनवायरमेंट क्लियरेंस) के लिए जनुसनवाई का कार्यक्रम निर्धारित है।
मण्डल की क्षेत्रीय अधिकारी शिल्पी शर्मा ने बताया कि बड़ली गांव के समीप सेण्डस्टोन माइनिंग के लिए प्राप्त तीन प्रस्तावित प्रोजेक्ट्स के लिए 10 अगस्त को क्रमशः प्रातः 11 बजे, 11.30 बजे तथा मध्याह्न 12 बजे पर्यावरण मंजूरी के लिए जनसुनवाई होगी।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews