• 620 वाहन चालकों के विरूद्व मोटर वाहन अधिनियम की कार्यवाही
  • 400 चालानों का प्रशमन कर 180600 रूपए जुर्माना राशि वसूल

जोधपुर,शहर में चल रहे से सड़क सुरक्षा माह के अठाहरवें दिन सड़क सुरक्षा माह की मुख्य थीम ‘’सड़क सुरक्षा-जीवन रक्षा’’ को आमजन तक पहुंचाने का उद्देश्य से जोस मोहन पुलिस आयुक्त के निर्देशानुसार, राजेश मीना पुलिस उपायुक्त, मुख्यालय एवं यातायात जोधपुर के सुपरविजन में, नाथूसिंह भाटी अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त यातायात जोधपुर, के नेतृत्व में, रविन्द्र बोथरा सहायक पुलिस आयुक्त पश्चिम,प्रशासन जोधपुर मय यातायात शिक्षा टीम द्वारा अमृता देवी चौराहे पर यातायात नियमों के होर्डिग की प्रदर्शनी लगाकर नियमों की जानाकारी देने के साथ आमजन एवं वाहन चालकों को यातायात नियमों के 2500 पेम्पलेट्स, 200 गुड सेमेनिटेर के पोस्टर वितरित किये। अमृता देवी चौराहे सहित शहर के प्रमुख चौराहे पर धीमी गति के वाहनों, साईकिल, ठेलों एवं वाहनों पर 300 रिफलेक्टर लगाए गए। इसी क्रम में नरपत सिंह उनि.व यातायात शिक्षा प्रभारी हनुमान सिह हैडकानि. द्वारा 750 एसयू एयरफोर्स मण्डोर में वायुयौद्वाओं हेतु पीपीटी के माध्यम से ‘यातायात शिक्षा एवं जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसी प्रकार यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 620 वाहन चालकों के विरूद्व मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत प्रवर्तन की कार्यवाही की गई तथा 400 चालानों का प्रशमन कर 180600 रूपए जुर्माना राशि वसूल की गई। शुक्रवार को झालामण्ड चौराहे पर यातायात नियमों की हाॅडिंग प्रदर्शनी व यातायात नियमों का एनाउंसमेन्ट, यातायात नियमों के पेम्पलेटस वितरण एवं वाहनों पर रिफ्लेक्टर चिपकाना,गुड सेमेरिटन दिशा निर्देशों का व्यापक प्रचार-प्रसार, सड़क सुरक्षा काउंसलिंग करना, यातायात नियमों की पालन करने वाले सड़क उपयोगकर्ताओं को फूल देकर सम्मानित करना, यातायात नियमों की अवहेलना करने वाले वाहने चालकों के विरद्व अधिकतम प्रवर्तन कार्यवाही की जावेगी। एएसजी आई हाॅस्पीटल के सहयोग से टोल प्लाजा बम्बोर जैसलमेर रोड जोधपुर पर वाहन चालको एवं आमजन की निःशुल्क नेत्र जांच एवं परामर्श शिविर का आयोजन किया जायेगा। इस सड़क सुरक्षा माह का मुख्य उद्वेश्य सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाना एवं आमजन में यातायात नियमों की जानकारी व जागरूता उत्पन्न करना है। आमजन व वाहन चालकों से भी अपील की जाती हैं कि वह यातायात नियमों की पालना कर सड़क सुरक्षा माह को सफल बनाएं।