पावटा चौराहा पर राजपूत समाज का धरना,आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग

परमवीर मेजर शैतानसिंह प्रतिमा खंडित

जोधपुर, जिले के फलोदी क्षेत्र में आमला गांव में रामदेव नगर में परमवीर मेजर शैतानसिंह की प्रतिमा को रविवार रात में असामाजिक तत्वों ने खंडित कर दिया था। जिस पर फलोदी में विवाद होने के साथ आज जोधपुर शहर में पावटा चौराहा पर मेजर शैतानसिंह की प्रतिमा की आगे राजपूत समाज ने धरना शुरू किया है। समाज के लोगों ने आरोपियों की गिरफ्तारी करने की मांग की है।

रविवार को फलोदी में मेजर शैतान सिंह के गांव आमला में रामदेव नगर में उनकी प्रतिमा को अज्ञात लोगों ने खंडित कर दिया था। जिस पर फलोदी में बवाल भी हुआ और जिला एसपी को सात दिन का अल्टीमेटम आरोपियों को गिरफ्तार करने का समाज की तरफ से दिया गया। इधर आज जोधपुर शहर में दोपहर में पावटा चौराहा पर मेजर शैतानसिंह की प्रतिमा के आगे राजपूत समाज ने धरना दिया और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग जिला प्रशासन से की।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews