होटल में पकड़ा देहव्यापार, होटल मैनेजर सहित छह गिरफ्तार

मुंबई बिहार की महिलाओं को लाया जाता है बाहर से

जोधपुर, शहर के डीपीएस सर्किल के पास की होटल डीके एक्सीलेंसी में बुधवार को पुलिस ने देहव्यापार का पता लगाते हुए होटल मैनेजर सहित छह लोगों को पकड़ा है। इसमें मुंबई बिहार की दो महिलाएं भी शामिल हैं। सभी के खिलाफ पीटा में कार्रवाई की गई है।

एसीपी बोरानाडा जेपी अटल ने बताया कि डीपीएस सर्किल के पास स्थित होटल डीके एक्सीलेंंसी में देह व्यापार की सूचना मिली थी। इस पर डेकॉय को भेजा गया। सूचना पर पुलिस थानाधिकारी बोरानाडा किशनलाल आदि ने वहां पर रेड दी। अटल ने बताया कि होटल मैनेजर सूरसागर थाने के पास में रहने वाले हेमंत दाधिच पुत्र रमेश को गिरफ्तार करने के साथ ही तीन अन्य पुरूष जिनमें शुभम फार्म हाऊस के पास रहने वाले अंकित पुत्र अजय राठी, शास्त्रीनगर ई सेक्टर के सौरभ जैन पुत्र ललित जैन एवं राइकाबाग हरिजन बस्ती के निखिल पुत्र विक्रम बाल्मीकि को गिरफ्तार किया गया। एसीपी जेपी अटल के अनुसार होटल में देह व्यापार के लिए बुलाई गई मुंबई और बिहार की दो महिलाएं भी मिली है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews