प्रोपर्टी कारोबारी पर डराने धमकाने व फसल नष्ट करने का आरोप
जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),प्रोपर्टी कारोबारी पर डराने धमकाने व फसल नष्ट करने का आरोप। शहर के निकट एयरपोर्ट थाना क्षेत्र में एक प्रोपर्टी कारोबारी पर जमीन विवाद को लेकर परिवादी को डराने धमकाने और फसल को नष्ट किए जाने का प्रकरण पुलिस में दर्ज हुआ है। इस बारे में एयरपोर्ट थाना पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर अब जांच आरंभ की है।
एयरपोर्ट थाना पुलिस ने बताया कि रामपुरा भाटियान के रहने वाले रघुवीर राम पुत्र लिछमाराम माली की तरफ से रिपोर्ट दी गई है। इसमें बताया कि उसकी एक जमीन एयरपोर्ट थाना क्षेत्र में है। जहां पर उसका कब्जा है और वहां पर फसल भी खड़ी हो रखी है। जिस पर प्रोपर्टी कारोबारी और उसका साथी हड़पने की नीयत से डराने के साथ धमका रहे है। आरोपियों ने उसके खेत पर खड़ी फसल को नष्ट कर दिया। पुलिस के अनुसार केस दर्ज किया गया है। अग्रिम जांच की जा रही है।
आपसी मनमुटाव के चलते पति ने पत्नी की पीठ में घोंपी कैंची
मारपीट कर मोबाइल तोडऩे का आरोप
प्रतापनगर पुलिस ने बताया कि बाड़मेर के अली का तला बलाऊ हाल आखलिया चौराहा स्थित निजी बैंक के पास रहने वाले भोमाराम पुत्र लच्छाराम ने रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि निजी फाइनेंस कं पनी मैनेजर ने उसके साथ मारपीट की और उसका मोबाइल तोड़ दिया। पीडि़त की रिपोर्ट पर प्रतापनगर पुलिस जांच में जुटी है। घटना गत सितंबर की बताई जाती है। दूसरी तरफ चौपासनी हाऊसिंग बोर्ड थाने में दी रिपोर्ट में झंवर स्थित बम्बोर हाल पाल बालाजी कच्ची झोपड़ पट्टी क्षेत्र में रहने वाली एक महिला ने पुलिस को बताया कि 10 जनवरी को डीपीएस बाइपास के निकट खेताराम,हीरा और मुकेश आदि उसकी बच्चियों के साथ मारपीट की और अभद्र व्यवहार किया। पुलिस ने लज्जा भंग एवं मारपीट का केस बनाया।
