चुनाव में किए वादे अब हो रहे पूरे-देवेन्द्र जोशी
- वार्ड 14-16 उत्तर में विकास कार्याे का शुभारम्भ
- भवानी डेयरी चौराहे से सज्जन सिंह के घर तक बनेगी सीसी रोड
जोधपुर,चुनाव में किए वादे अब हो रहे पूरे-देवेन्द्र जोशी। सूरसागर विधान सभा क्षेत्र के नगर निगम उत्तर के वार्ड नम्बर 14-16 में भवानी डेयरी चौराहे से सज्जन सिंह के घर तक सीसी रोड का निर्माण कार्य का शुभारम्भ सूरसागर विधायक देवेन्द्र जोशी ने किया।
इस अवसर पर क्षेत्रवासी,व्यापारियों एवं भाजपा कार्यकर्ताकर्ताओं ने विधायक जोशी एवं उप महापौर किशन लड्डा का आभार प्रकट करते हुए स्वागत किया। इस अवसर पर विधायक देवेन्द्र जोशी ने आमजन से कहा कि भाजपा चुनाव के समय जो वायदे किये थे उन्हें पूरा करने के लिये संकल्पबद्ध है और इसी के परिणामस्वरूप सीसी सड़क का निर्माण कार्य किया जा रहा है।
इसे भी पढ़ें – केएन कॉलेज मे मिड टर्म परीक्षा शुरू
उप महापौर किशन लड्डा ने अथक प्रयासों से आमजन व व्यापारियों की मांग पर नगर निगम उत्तर की ओर से सीसी सड़क का निर्माण कार्य करवाया जा रहा है।
इस दौरान पूर्व जिला महामंत्री महेन्द्र मेघवाल,पार्षद फतेह राज मांकड़, ललित पारवानी,मण्डल महामंत्री मंगलाराम मेघवाल, शक्ति केन्द्र संयोजक अचलाराम सैन,हिमांषुु पुरोहित,पार्षद मीमा देवी,अंजू कंवर सिसोदिया,पार्षद अशोक सिंह चौहान,मंडल महामंत्री रमेश डाबी, जगदीश परिहार,प्रदीप प्रजापत, मुकेश गौड़ सहित स्थानीय आमजन व व्यापारी मौजुद थे।