कुड़ी में ज्वैलरी शॉप के बाहर महिलाओं का हंगामा

जोधपुर, शहर के कुड़ी थाना इलाके के एक ज्वैलरी दुकान का मालिक शोरूम पर ताला लगा आमजन का करोड़ों रुपए लेकर फरार हो गया। जब ये बात लोगों तक पहुंची तो जिनके रूपए लुट चुके थे, वे शोरूम के बाहर पहुंचे, प्रदर्शन करने लगे। जिनमें अधिकांश महिलाएं ही हैं। मामले को लेकर कुड़ी थाने में सुरेश कुमार गौड़ की ओर से रिपोर्ट दी गई।
थाने के एएसआई हनुवंत सिंह ने बताया कि दुकान मालिक सुंदरलाल पुत्र खेताराम, स्टॉफ कृष्णा और नरेंद्र सैन के खिलाफ रिपोर्ट दी गई है।

जिसमें बताया कि सुदंरलाल आमजन से मासिक तौर पर रुपए लेकर उसके बदले सोने के जेवरात देने का वादा करते हुए एक स्कीम शुरू की थी। धीरे-धीरे लोग इस स्कीम से जुड़ते चले गए। जिनमें महिलाएं अधिक से अधिक जुड़ी। जो अपने घर खर्च से बचाकर एक हजार रुपए प्रति माह उसे ले जाकर देती थी, ऐसे में वो इसके बदले एक कार्ड बना उस पर रिसिप्ट कर उन्हें दे देता था लेकिन अचानक वो शोरूम खाली कर भाग गया। इधर जैसे ही लोगों को पता चला तो वे शोरूम के बाहर पहुंचे, उसके घर तक भी पहुंचे, लेकिन किराए के घर में रहने वाला ज्वैलर्स सुंदरलाल वो भी खाली कर भाग चुका था। पुलिस ने ईनामी चिटफंड और धन परिचालन स्कीम अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।

पहले खोला शोरूम, फिर चलाई स्कीम

वर्ष 2018 में सुंदरलाल ने कुड़ी में शिवाजी नाम ज्वैलरी का एक शोरूम खोला। इससे पहले वो शहर की अलग-अलग जगह काम करता था। शहर में पिछले दस सालों से वो काम कर रहा था। जैसे ही उसने शोरूम खोला तो उसने एक स्कीम शुरू की, जिसमें लोगों को विश्वास में लेता हुआ प्रति माह एक हजार रुपए लेने लगा।

एक माह की छूट का रखा प्रावधान, झांसे में फंसे लोग

पुलिस के अनुसा ज्वैलर्स सुंदरलाल ने स्कीम के तहत प्रति माह एक हजार रुपए लेना शुरू कर दिया। जिसमें 12 माह की जगह उसने 11 माह तक की ही किस्त लेना तय किया। जिसमें लोगों को एक माह का फायदा देने की बात कही। जिससे लोग और अधिक जुडऩे लगे। ऐसे में एक साल के एक व्यक्ति से 11 हजार रुपए वो लोगों के जमा कर लेता था।

तीन साल तक लोगों से लेता रहा रूपए, फिर चंपत

ज्वैलर्स सुंदरलाल ने लोगों को जोड़ते हुए दो से तीन साल तक रुपए जमा कर लिए थे। ऐसे में 60 लोगों की लिस्ट तो पुलिस तक पहुंच चुकी है। ऐसे में एक करोड़ से अधिक रुपए लेकर वो भागा है। पुलिस अब मामले में तफ्तीश के साथ आरोपी की तलाश में लगी है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews