छात्रवृत्ति योजनाओं के लिए ऑनलाईन आवेदन की प्रक्रिया जारी

अंतिम तिथि 30 नवम्बर तक बढ़ी

जोधपुर,शैक्षणिक सत्र 2022-23 में राजस्थान के मूल निवासियों के लिए अनुसूचित जाति,अनुसूचित जनजाति, विशेष समूह योजना (पूर्व में विशेष पिछड़ा वर्ग),अन्य पिछड़ा वर्ग, आर्थिक पिछड़ा वर्ग,विमुक्त,घुमन्तु एंव अर्द्धघुमन्तु,मुख्यमंत्री सर्वजन उच्च शिक्षा उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्त्ति योजनाओं में राज्य की राजकीय व निजी मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थाओं एंव राज्य के बाहर की राजकीय, राष्ट्रीय स्तर एवं मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थाओं के पाठ्यक्रमों में प्रवेशित/अध्ययनरत शिक्षण संस्थाओं में अध्ययनरत विद्यार्थियों द्वारा वेबसाईट www.sjmsnew.Rajasthan.gov.in/Scholarship के माध्यम से पेपरलेस ऑनलाईन आवेदन करने की अन्तिम तिथि अब 30 नवम्बर-2022 कर दी गई है। पूर्व में अंतिम तिथि 31 जुलाई निर्धारित थी।

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उप निदेशक अनिल व्यास ने बताया कि अधिक जानकरी के लिए कार्यालय उपनिदेशक सामाजिक न्याय एंव अधिकारिता विभाग,जोधपुर एवं दूरभाष नम्बर 1800-180-6127 पर सम्पर्क कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्त्ति संबंधी विस्तृत जानकारी वेबसाईट www.sjmsnew.Rajasthan.gov.in/Scholarship Rajasthan Scholarship Portal पर देखी जा सकती है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews