prize-history-sheeters-brother-also-arrested-with-illegal-pistol-and-cartridges

इनामी हिस्ट्रीशीटर का भाई भी अवैध पिस्टल और कारतूस के साथ गिरफ्तार

जोधपुर, कमिश्ररेट की एयरपोर्ट थाना पुलिस ने इनामी हिस्ट्रीशीटर मनीष जाणी के भाई को उसके मकान से गिरफ्तार किया। उसके पास से पुलिस ने अवैध पिस्टल और चार जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। आरोपी अपने भाई के साथ मिलकर वारदातों को अंजाम देता या नहीं इस बारे में पुलिस उससे गहन पूछताछ कर रही है। इधर चौपासनी हाउसिंग बोर्ड पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर को आज कोर्ट में पेश कर पांच दिन की अभिरक्षा में लिया है।

एयरपोर्ट थानाधिकारी रमेंद्र सिंह ने बताया कि खारडा रणधीर स्थित जाणियों की ढाणी निवासी हेतनाराम पुत्र भानाराम विश्नोई को अवैध पिस्टल और चार जिंदा कारतूस के साथ पकड़ा गया। मुखबिरी सूचना मिली कि हिस्ट्रीशीटर मनीष जाणी का भाई हेतनाराम के पास में अवैध  हथियार हो सकते हैं। इस पर पुलिस की एक टीम एसआई जगदीश, हैडकांस्टेबल जगदीश, सुनील राणा, कांस्टेबल राजूराम,जयसिंह, हिम्मत सिंह के साथ उसकी ढाणी पर पहुंची और दस्तयाब कर पिस्टल कारतूस जब्त कर आर्म्स एक्ट में केस बनाया।

आरोपी हेतनाराम विश्रोई अपने भाई मनीष जाणी के साथ मिलकर वारदातें करता या नहीं इस बारे में पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है। मनीष जाणी को शनिवार को चौपासनी हाउसिंग बोर्ड पुलिस ने ऑडी कार में अवैध विदेशी पिस्टल और 14 जिंदा कारतूस के साथ पकड़ा था। उसपर पुलिस आयुक्त की तरफ से दस हजार का इनाम भी घोषित किया गया था।
जिसे आज कोर्ट में पेश कर पांच दिन की अभिरक्षा में लिया गया है।

कार चोरी की या खरीदी इस बारे में पता लगाया जा रहा

चौहाबो थानाधिकारी जुल्फिकार अली ने बताया कि आरोपी मनीष जाणी को पांच दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया है। उसके पास में मिली ऑडी कार चोरी की या उसने खरीदी इस बारे में पता लगाया जा रहा है। कार 2011 के मॉडल की है। फिलहाल उसने राजस्थान के बाहर से खरीदना बताया है। अवैध विदेशी पिस्टल के बारे में भी पता लगाया जा रहा है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews