जोधपुर, केंद्रीय कारागार में एक बंदी के साथ मारपीट की गई। बंदी ने इस बारे में आठ लोगों पर मारपीट किए जाने का आरोप लगाते हुए रातानाडा थाने में इसकी रिपोर्ट दी है। घटना को लेकर रातानाडा पुलिस जांच कर रही है।
रातानाडा पुलिस ने बताया कि सुजानगढ़ के सांडवा स्थित मुंदड़ा निवासी गोपाल पुत्र शेराराम जाट की तरफ से रिपोर्ट दी गई। इसमें बताया कि केंद्रीय कारागार में बंदी सुखदेव सिंह, मनोज उर्फ टिकिया, जसवंत ङ्क्षसह, जावेद हुसैन, मुकेश, ओमप्रकाश , सुनील, भोमाराम एवं विनोद आदि ने बैरक में जाते समय रास्ता रोककर मारपीट की। इस बारे में रातानाडा पुलिस की तरफ से अब अनुसंधान किया जा रहा है।
ये भी पढ़े – भूतनाथ मंदिर में चल रहे महामृत्युंजय यज्ञ में पहुंचे वैभव गहलोत व मनीषा पंवार
