केंद्रीय कारागार में सिम मिलने के मामले में बंदी प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार
जोधपुर(डीडीन्यूज),केंद्रीय कारागार में सिम मिलने के मामले में बंदी प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार।जोधपुर जेल में गत 4 नवंबर 24 को वार्ड संख्या 4 के सामने किसी बंदी ने एक मोबाइल सिम कार्ड का उपयोग कर फेंक दिया था। जिस पर प्रकरण दर्ज करवाया गया था।
इसे भी पढ़ें – वन भूमि पर अतिक्रमण रोकने पहुंचे वन पाल से बदसलूकी
पुलिस ने इसमें अब एक आरोपी को जेल से प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया है। रातानाडा थानाधिकारी दिनेश लखावत ने बताया कि इस बारे में बंदी डोली कल्याणपुर बालोतरा निवासी घेवरराम पुत्र अर्जुनराम को गिरफ्तार किया गया है।
आप अपने संस्थान का विज्ञापन बहुत ही कम लागत में यहां देकर प्रचार- प्रसार करके व्यापार को बढ़ा सकते हैं। विज्ञापन के लिए मोबाइल नंबर –9414135588 पर संपर्क कीजिए।