जोधपुर, उत्तर-पश्चिम रेलवे के प्रधान मुख्य वाणिज्य प्रबंधक जीपी मीणा अपने दो दिवसीय दौरे पर जोधपुर पहुँचे। उत्तर पश्चिम रेलवे जनसम्पर्क अधिकारी गोपाल शर्मा ने बताया कि पहले दिन शनिवार को उन्होंने मंडल के अधिकारियों के साथ विभिन्न स्टेशनों व कार्यालयों का निरीक्षण किया और कर्मचारियों से गंभीरता से कार्य करने का आग्रह किया।

मीणा ने निरीक्षण के बाद मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय में मंडल रेल प्रबंधक गीतिका पांडेय से भी मुलाकात की तथा रेल यात्रियों की सुविधाओं में वृद्धि और अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की। इससे पहले उन्होंने सिटी स्टेशन, राइकाबाग और भगत की कोठी स्टेशनों का निरीक्षण किया।

उत्तर-पश्चिम रेलवे वाणिज्य प्रबंधक

वाणिज्य विभागाधिकारियों को यात्री सुविधाओं में वृद्धि से जुड़े आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने रेलवे स्टेशन पर मुख्य रूप से प्लेटफॉर्म, पार्सलघर,मुख्य टिकट निरीक्षक कार्यालय,रेलवे विश्रामालय व प्रतीक्षालय के अलावा रातानाडा दिशा की ओर स्थित द्वितीय प्रवेश द्वार का निरीक्षण किया और यात्री सुविधाएं जांची।

तमाम यात्री सुविधाओं से वह काफी संतुष्ट नजर आए। इस दौरान उनके साथ वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक धीरूमल, मंडल वाणिज्य प्रबंधक विकास खेड़ा, स्टेशन डायरेक्टर नारायण लाल व कर्मचारी मौजूद थे।

>>> संदिग्ध स्कूटी सवार से मिला 5 किलो डोडा पोस्त, एक फरार