प्रधानमंत्री की पहल:वन स्टेशन वन प्रोडेक्ट, रेलवे लगाएगा खुद की स्टॉल

  • 15 स्टेशनों पर टेंडर प्रक्रिया पूरी
  • स्टेशनों पर स्टॉल बनाने का कार्य शीघ्र होगा शुरू

जोधपुर,रेल मंडल के 15 स्टेशनों पर स्थानीय उत्पाद व व्यापार को प्रोत्साहित देने के लिए रेलवे ने एक स्टेशन एक उत्पाद योजना के तहत स्वयं के स्टॉल स्थापित करने जा रहा है। मंडल रेल प्रबंधक गीतिका पांडेय ने बताया कि प्रधानमंत्री और रेल मंत्री की पहल पर भारतीय रेलवे में स्थानीय उत्पादों व्यापार को प्रोत्साहन देने के लिए एक स्टेशन एक उत्पाद योजना की शुरुआत की गई जिसमें मंडल के चिन्हित 15 स्टेशनों पर रेलवे स्वयं के स्टॉल स्थापित करेगा।

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक,जितेंद्र मीणा ने बताया कि रेलवे द्वारा बनाई जा रही स्टॉलस उच्च गुणवत्ता डिजाइन की बनाई जाएगी जिसे नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइन अहमदाबाद द्वारा तैयार किया गया है। उन्होंने बताया कि जोधपुर मंडल से 15 स्टेशनों के स्टॉल बनाने के लिए टेंडर प्रक्रिया हो चुकी है जिसका निर्माण कार्य शीघ्र शुरु हो जाएगा। इन 15 स्टेशनों पर बनने वाले स्टॉल प्रति स्टॉल खर्चा लगभग 5 लाख रुपए का आएगा।

उल्लेखनीय है कि जोधपुर मंडल के 100 स्टेशनों पर एक स्टेशन एक उत्पाद योजना प्रस्तावित है जिसमें अब तक मंडल के कुल 37 स्टॉल लगाई जा चुकी है। जिनमें जोधपुर, पाली मारवाड़, जैसलमेर, नागौर, सुजानगढ़, जालोर, बाड़मेर, मेड़ता रोड,छोटी खाटू,नोखा,मकराना,सांभर लेक,पोकरण,मेड़ता सिटी रेलवे स्टेशनो पर स्टॉल लगाई गई है।

इन स्टेशनों को किया गया चिन्हित

जोधपुर, जैसलमेर, पाली मारवाड़, भगत की कोठी, नागौर, बाडमेर, नोखा, मेड़ता रोड, जालोर, डीडवाना, फलोदी, मकराना, सुजानगढ़, लाडनूं और रामदेवरा स्टेशन।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews