प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया 62,000 करोड़ के युवा-केंद्रित पहलों का शुभारंभ
- कौशल दीक्षांत समारोह को किया संबोधित
- राष्ट्रीय कौशल प्रशिक्षण संस्थान जयपुर में कौशल दीक्षांत समारोह का आयोजन
- एनएसटीआई जयपुर की ऑल इंडिया टॉपर रही प्रशिक्षु अंशिका तिवारी को प्रधानमंत्री ने किया सम्मानित
नई दिल्ली/जयपुर(डीडीन्यूज),प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया 62,000 करोड़ के युवा-केंद्रित पहलों का शुभारंभ। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज नई दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में कौशल दीक्षांत समारोह के दौरान 62,000 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली विभिन्न युवा-केंद्रित पहलों का शुभारंभ किया। देश भर के आईटीआई से जुड़े लाखों छात्रों और बिहार के छात्रों एवं शिक्षकों को बधाई देते हुए प्रधानमंत्री ने याद दिलाया कि कुछ वर्ष पहले सरकार ने आईटीआई छात्रों के लिए बड़े पैमाने पर दीक्षांत समारोह आयोजित करने की एक नई परंपरा शुरू की थी। उन्होंने कहा कि आज का दिन उस परंपरा में एक और महत्वपूर्ण उपलब्धि है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि आज का समारोह भारत द्वारा कौशल विकास को दी जाने वाली प्राथमिकता का प्रतीक है। उन्होंने शिक्षा और कौशल विकास के क्षेत्र में देश भर के युवाओं के लिए दो प्रमुख पहलों की शुरुआत की घोषणा की। मोदी ने इस बात का उल्लेख किया कि 60,000 करोड़ रुपये की पीएम सेतु योजना के तहत आईटीआई अब उद्योगों के साथ और अधिक मज़बूती से एकीकृत होंगे। उन्होंने कहा कि आज देश भर के नवोदय विद्यालयों और एकलव्य मॉडल स्कूलों में 1,200 कौशल प्रयोग शालाओं का उद्घाटन किया गया है। एनएसटीआई की प्रशिक्षु अंशिका तिवारी जो ऑल इंडिया टॉपर रही एसपी हिंदी ट्रेड में,उसे विज्ञान भवन के कौशल दीक्षांत समारोह में प्रधानमंत्री ने सम्मानित किया।
जेएनवीयू कुलसचिव कार्यालय में एनएसयूआई का प्रदर्शन
इस अवसर पर राष्ट्रीय कौशल प्रशिक्षण संस्थान,जयपुर में आज कौशल दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया। जयपुर के समारोह में मुख्य अतिथि डॉ सौम्या गुर्जर,महापौर नगर निगम ग्रेटर जयपुर एवं विशेष अतिथि रक्षित पोद्दार,अध्यक्ष गियर उपस्थित थे। मुख्य अतिथि डॉ सौम्या गुर्जर ने कहा कि महिलाओं को सम्मान मिल रहा है। सरकार द्वारा महिला,युवा, किसानों को आगे लाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा युवाओं के लिए कौशल विकास व युवाओं को स्वरोजगार के लिए आत्मनिर्भर बनाने के लिए लगातार नये आयाम स्थापित किए जा रहे हैं। सभी बालिकाएं देश के विकास में अपना योगदान दें। महिला शक्ति आगे बढ़ेगी तो देश बढ़ेगा।
प्रिंसिपल प्रियंका सोमानी उपनिदेशक(आईएसडीएस)ने इंस्टीट्यूट के बारे में जानकारी दी। अतिथियो ने संस्थान के विभिन ट्रेड्स ब्यूटी एंड वेलनेस,अपैरल, आईडीडी,सीओपीए,सीएसए 51 टॉपर्स को मेडल प्रदान किये गये। मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि ने प्रशिक्षु एवं समस्त एनएसटीआई टीम का हौसला बढ़ाया। समारोह को ऑनलाइन माध्यम से पीएम-सेतु कार्यक्रम,विज्ञान भवन से जोड़ा गया एवं सभी ने प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में भाग लिया। इस अवसर पर राष्ट्रीय कौशल प्रशिक्षण संस्थान, जयपुर के अधिकारी और कर्मचारीगण मौजूद थे।