प्रधानमंत्री मोदी ने दुबई के क्राउन प्रिंस से मुलाक़ात कर चेतक की प्रतिमा भेंट की
नई दिल्ली/जोधपुर(डीडीन्यूज), प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नई दिल्ली में दुबई के क्राउन प्रिंस (उत्तराधिकारी युवराज) शेख हमदान बिन मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम से अपने निवास पर मुलाकात की।
इसे भी पढ़ें – अवैध हथियार सप्लाई करने वाला गिरफ्तार
इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने मुलाक़ात के दौरान महाराणा प्रताप के घोड़े चेतक की प्रतिमा उन्हें भेंट की। प्रधानमंत्री ने भारत की समृद्ध विरासत की जानकारी साझा करते हुए महाराणा प्रताप और उनके घोड़े चेतक के ऐतिहासिक योगदान की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि किस प्रकार युद्ध मैदान में अपने प्राणों की आहुती देते हुए चेतक ने महाराणा प्रताप के जीवन की रक्षा की।
अपने संस्थान का विज्ञापन बहुत ही कम लागत में यहां देकर प्रचार- प्रसार करके व्यापार को बढ़ा सकते हैं। विज्ञापन के लिए मोबाइल नंबर –9414135588 पर संपर्क कीजिए।