जालोरी गेट से पावटा सर्किल तक मुख्य मार्ग के समानांतर मार्गों को लूप मार्ग के रूप में विकसित करने पर होगी चर्चा
जोधपुर, जिला कलेक्टर कार्यालय सभागार में बुधवार को दोपहर 1 बजे जालोरी गेट से पावटा सर्किल तक मुख्य मार्ग के समानांतर मार्गों को लूप मार्ग के रूप में विकसित करने हेतु पाॅवर प्रजेंटेशन का प्रस्तुतीकरण किया जाएगा। प्रजेंटेशन में शहर विधायक मनीषा पंवार, महापौर उत्तर कुंती देवड़ा परिहार व दक्षिण विनिता सेठ, जिला प्रशासन, आयुक्त, जोधपुर विकास प्राधिकरण कमर चौधरी, प्राधिकरण के अधिकारी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी भी उपस्थित रहेंगे। प्रजेंटेशन के दौरान सिटी बस यूनियन, टैक्सी यूनियन, स्थानीय व्यापारी संघ के प्रतिनिधियों से भी चर्चा की जाएगी।