राज्य स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह 2025 की तैयारियां जोरों पर

  1. जिला कलक्टर गौरव अग्रवाल ने लिया व्यवस्थाओं का जायजा
  2. बरकतुल्लाह खां स्टेडियम एवं गौरव पथ स्थित शहीद स्मारक का किया निरीक्षण
  3. सभी विभागों को समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश

जोधपुर(डीडीन्यूज),राज्य स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह 2025 की तैयारियां जोरों पर। राज्य स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह- 2025 की तैयारियों को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क और सक्रिय है। जिला कलक्टर गौरव अग्रवाल ने बुधवार को बरकतुल्लाह खां स्टेडियम एवं गौरव पथ स्थित शहीद स्मारक का निरीक्षण कर समारोह स्थल की सभी व्यवस्थाओं का मौके पर गहन अवलोकन किया। निरीक्षण के दौरान संबंधित अधिकारियों को समयबद्ध,समुचित और गरिमापूर्ण व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए,ताकि यह ऐतिहासिक अवसर सुचारु,अनुशासित और भव्य रूप में सम्पन्न हो सके।

इसे भी पढ़िएगा – एक परिवार को उनका गुमशुदा बेटे को मिलाकर जोधपुर पुलिस ने दिया मानवता का परिचय

समारोह स्थल पर व्यवस्थाओं का गहन अवलोकन
अग्रवाल ने स्टेडियम में होने वाले मुख्य कार्यक्रम स्थल पर पहुँचकर मुख्य अतिथि की एंट्री,वीआईपी सेक्शन,बैठक व्यवस्था,पेयजल व्यवस्था,मीडिया के लिए निर्धारित स्थान,विद्यार्थियों की बैठने एवं अनुशासन व्यवस्था,टॉयलेट्स की संख्या एवं स्वच्छता,सांस्कृतिक प्रस्तुतियों की स्थिति तथा विभिन्न विभागों की झांकियों की कतारबद्ध प्रस्तुति व्यवस्था का सूक्ष्मता से अवलोकन किया।

जिला कलक्टर ने संबंधित विभागों को निर्देशित किया कि समारोह के गरिमामय आयोजन के लिए सभी व्यवस्थाएं समयबद्ध रूप से पूर्ण की जाएं तथा सुरक्षा,शिष्टाचार और जनसुविधा के सभी पहलुओं पर विशेष ध्यान दिया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि सभी अधिकारी समन्वय की भावना से कार्य करते हुए सुनिश्चित करें कि कोई भी व्यवस्था अधूरी न रह जाए।

शहीद स्मारक का किया निरीक्षण
अग्रवाल ने गौरव पथ पर स्थित शहीद स्मारक का भी निरीक्षण किया। उन्होंने निर्देश दिए कि शहीदों को नमन करने के लिए होने वाले पुष्पांजलि कार्यक्रम की तैयारी भव्य और भावनात्मक रूप से प्रेरक होनी चाहिए। स्मारक परिसर की साफ़- सफाई,साज-सज्जा की व्यवस्थाएं पूरी गरिमा के साथ सुनिश्चित की जाएं।

कार्यक्रम की सफलता के लिए सभी विभाग रहें सक्रिय
अग्रवाल ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे कार्यक्रम से पूर्व सभी व्यवस्थाओं का रिहर्सल करें और किसी भी प्रकार की कमी या तकनीकी बाधा की पूर्व में पहचान कर उसका निराकरण करें। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता दिवस हम सभी के लिए गौरव,प्रेरणा और एकजुटता का पर्व है। इस भावना के अनुरूप ही इसकी तैयारियां हों,यही हमारा उद्देश्य होना चाहिए।

इस दौरान जोधपुर विकास प्राधिकरण के आयुक्त उत्साह चौधरी, नगर निगम के आयुक्त सिद्धार्थ पालानीचामी,ज़िला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी आशीष कुमार मिश्रा,एसडीएम उत्तर (आईएएस) प्रीतम कुमार,अतिरिक्त ज़िला कलेक्टर (प्रथम) जवाहर चौधरी,अतिरिक्त ज़िला कलेक्टर (द्वितीय) सुरेंद्र सिंह पुरोहित सहित सभी उच्च स्तरीय अधिकारी मौजूद थे।