गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारी संबंधी बैठक 11 को

जोधपुर, जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह की पूर्व तैयारियों/व्यवस्थाओं तथा कार्यक्रम निर्धारित करने के लिए बैठक बुधवार,11 जनवरी को प्रातः 11 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता की अध्यक्षता में आयोजित होगी। यह जानकारी अपर जिला कलक्टर ने दी।

ये भी पढ़ें- जोधपुर जिला शाखा की नई कार्यकारिणी घोषित

जी-20 सम्मेलन के लिए विभिन्न व्यवस्थाओ/तैयारियों की समीक्षा के लिए बैठक मंगलवार को

जोधपुर में 2 से 4 फरवरी तक आयोजित होने वाले जी-20 सम्मेलन के लिए विभिन्न व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने एवं तैयारियों की समीक्षा के लिए बैठक जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता की अध्यक्षता में मंगलवार को सांय 4 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित होगी। यह जानकारी अतिरिक्त जिला कलक्टर (तृतीय) एवं नोडल अधिकारी जी-20 जोधपुर ने दी।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews