चिकित्सा मंत्री खींवसर की पत्नी प्रीति कुमारी का निधन

जयपुर/जोधपुर,चिकित्सा मंत्री खींवसर की पत्नी प्रीति कुमारी का निधन। राज्य के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर की पत्नी प्रीति कुमारी का आज सुबह आकस्मिक निधन हो गया। अब तक प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रीति कुमारी की अचानक तबीयत बिगड़ गई,उन्हें जयपुर के संतोकबा दुर्लभजी अस्पताल लेकर गए,जहां कुछ देर बाद चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

पहलगाम के हमले का असर पूरे देश के पर्यटक और धार्मिक स्थलों पर-बिट्टा

उनके आकस्मिक निधन से उनके परिजन,रिश्तेदारों,समाज और राजनीतिक क्षेत्र में शोक की लहर छा गई। परिवारिक सूत्रों के अनुसार बुधवार रात को भोजन के बाद प्रीति कुमारी सोने के लिए अपने कमरे में चली गईं थी,लेकिन वे सुबह तक नहीं उठीं तो परिजन उनके कमरे में गए और उन्हें जगाने का प्रयास किया तो उन्होंने कोई प्रतिक्रिया की।

परिजन ने तत्काल उन्हें एसएमएस अस्पताल ले जाने लगे रास्ते में ही संतोकबा दुर्लभजी हॉस्पिटल नजदीक होने से उन्हें दुर्लभजी अस्पताल में ले गए। चिकित्सकों ने तुरंत उनकी जांच की और उन्हें मृत बताया। संभवतःउन्हें साइलेंट अटैक आया।राज्य के मुख्यमंत्री, कैबिनेट मंत्रियों, जनप्रतिनिधियों ने चिकित्सा मंत्री को शोक संदेश भेज कर परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की है।