क्रिसमस पर चर्च गिरिजाघरों में प्रार्थना सभाएं,मसीही समाज में रौनक
मसीही समाज ने मनाया यीशु के जन्म दिवस
जोधपुर, यीशु मसीह के जन्म उत्सव क्रिसमस पर रविवार को शहर के सभी गिरिजाघरों में रौनक छाई हुई रही। मसीही समाज के लोग चर्च में आराधना के लिए सुबह से ही एकत्र हो गए। प्रार्थना सभाएं हुई और मसीही समाज के लोगों ने एक दूसरे को क्रिसमस की बधाइयां दी। शहर के प्रमुख एसएम चर्च को क्रिसमस के अवसर पर अंदर तथा बाहर से सुंदर रंग-बिरंगी रोशनी से सजाया गया।
क्रिसमस की मुख्य आराधना का संचालन रेव्ह.जितेंद्रनाथ ने किया। समस्त आगंतुकों को क्रिसमस की बधाइयां दी तथा यीशु के जन्म पर व्याख्यान दिया। ईसा मसीह इस दुनिया में प्रेम और भाईचारे का संदेश लेकर आए दुनिया में शांति,प्रेम और भाईचारा बना रहे जिससे यहां आनंद पूर्वक रह सकें।
ये भी पढ़ें- युवतियों में संस्कार होना जरूरी- प्रवेश आर्या
शहर के चर्च एवं गिरिजाघरों में सुबह से ही मसीह समाज के अलावा अन्य धर्मों के लोग भी उपस्थित हुए। इस अवसर पर सैमसन मैसी,रवि जॉन,सैमुअल मैसी, एंथोनी जोन,रोबेश,प्रवीण मसीह, अश्वनी विलियम ने क्रिसमस की बधाइयां प्रेषित की और शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर रेव्ह जितेंद्रनाथ ने आराधना के समय लोगों से कोविड उपयुक्त व्यवहार का पालन करने की अपील की। सुबह चर्च क्वायर द्वारा ईसा मसीह के जन्म पर आधारित सुंदर गीत प्रस्तुत किया। अंत में रेव्ह जितेंद्रनाथ ने आशीष वचन द्वारा आराधना पूरी की। संता क्लॉज ने बच्चों के साथ फोटो खिंचवाई तथा उन्हें टॉफियां बांटी। बच्चों ने एंजॉय किया। हर तरफ हंसी खुशी का माहौल था। इस अवसर पर समाज के अधिकतर लोग मौजूद थे।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews