जोधपुर, बल, बुद्धि, पराक्रम के देवता और श्रीराम भक्त हनुमान का जन्मोत्सव हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी चैत्र शुदी पुर्णिमा मंगलवार को शहरभर में श्रद्धापूर्वक मनाया गया। हर वर्ष हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में मंदिरों, घरों, प्रतिष्ठानो और सार्वजनिक स्तर पर भव्य आयोजन होते थे लेकिन कोरोना महामारी से शहर में लगे लाकडाउन की वजह से पिछले वर्ष और इस वर्ष कोरोना गाइडलाइंन की पालना करते हुए सभी भक्तों ने अपने-अपने घरों में सुंदरकांड का पाठ, हरिकीर्तन. हवन आदि अनुष्ठान किए। सुथला स्थित हरिकुंज में भक्त रामेश्वरलाल हर्षवाल ने अपने परिवारजनों के साथ सामूहिक रूप से मंत्रोच्चार के साथ हवन किया। जिसमें सभी ने आहूतियां देते हुए सभी देशवासियों के लिए सुख, समृद्धि और खुशहाली की मंगल कामना की और कोरोना के संकट से अतिशीघ्र मुक्ति प्राप्ति की प्रार्थना की।
हनुमान जन्मोत्सव पर हवन कर कोरोना मुक्ति की प्रार्थना की

ByEditor in Chief- RS Thapa
Apr 28, 2021 ##जन्मोत्सव, ##जोधपुर, #पर्व_त्योहार, #भगवान_हनुमान, #सुथला, #हनुमान_जयंती, #हवन