prataps-life-full-of-struggle-is-inspirational-for-all-of-us-chief-minister

प्रताप का संघर्ष भरा जीवन हम सभी के लिए प्रेरणादायी- मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री का महाराणा प्रताप की जयंती पर संदेश

जयपुर,मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने महाराणा प्रताप की जयंती (22 मई) पर प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं। गहलोत ने कहा कि वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप ने अत्यंत विकट परिस्थितियों में भी हार नहीं मानी और मातृभूमि की भक्ति का प्रतिमान बनाया। महाराणा प्रताप न केवल राजस्थान,बल्कि पूरे देश की आन- बान-शान के प्रतीक हैं।

ये भी पढ़ें- बालोतरा से लापता मंदबुद्धि जोधपुर में मिला,पुलिस ने परिजन को सुपुर्द किया

उन्होंने कहा कि प्रताप का स्वाभिमान, साहस,पराक्रम और त्याग से भरा जीवन हम सभी के लिए प्रेरणादायी है।मुख्यमंत्री ने कहा कि वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप ने स्वाभिमान और मातृभूमि की रक्षा के लिए राजसी सुखों का त्याग कर अरावली की पहाड़ियों और दुर्गम वनों में अपना जीवन व्यतीत किया। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर प्रदेशवासियों का आह्नवान किया कि वे प्रताप के गौरवशाली व संघर्षमयी जीवन से प्रेरणा लेकर प्रदेश की उन्नति में अपनी अहम भागीदारी निभाएं।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews