जोधपुर, करोड़ों की जीएसटी चोरी एवं धोखाधड़ी के एक प्रकरण में प्रतापनगर पुलिस ने गौरव माहेश्वरी को पुलिस अभिरक्षा में लिया है। उससे अपने एक प्रकरण में पूछताछ करने में लगी है। इसे 3 दिन की पुलिस अभिरक्षा में रखा जाएगा। प्रताप नगर पुलिस ने बताया कि विभिन्न थानों में अलग-अलग मामलों में गौरव माहेश्वरी से पूछताछ कर के कई मामले खोले गए है। उसके खिलाफ कई थानों में धोखाधड़ी एवं जीएसटी से संबंधित प्रकरण दर्ज हो रखे है। बता दें कि आरोपी माहेश्वरी जीएसटी चोरी करने के लिए फर्जी कंपनियां बना कर गिरफ्तार हो चुका था। जबकि कोर्ट द्वारा गिरफ्तारी की रोक होने से अन्य मुकदमों में गिरफ्तार नहीं हुआ था। इसके बाद से लगातार गौरव फरार चल रहा था। गौरव माहेश्वरी की गिरफ्तारी के बाद जिन जिन पुलिस थानों में उससे संबंधित मुकदमे दर्ज हैं उन उन थानों में प्रोडक्शन वारंट पर गौरव माहेश्वरी को नियमानुसार गिरफ्तार करके मामले खोलने की कोशिश की जा रही है। शनिवार को उसे प्रतापनगर पुलिस एक प्रकरण में पूछताछ के लिए लाई है।