Doordrishti News Logo

जोधपुर, जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय ने फैकल्टी ऑफ काॅमर्स एंड मैनेजमेंट स्टडीज की मैनेजमेंट विभाग की शोधार्थी प्रगति भाटी को उनके शोध पूर्ण होने पर पीएचडी की उपाधि प्रदान की है। प्रगति ने प्रो. डाॅ. शिशुपाल सिंह भादू के मार्गदर्शन में ‘‘इम्पेक्ट ऑफ माइक्रोफाइनेंस ऑन इकोनाॅमीक एम्पावरमेंट ऑफ रूरल वुमेन: अ स्टडी ऑफ वेस्टर्न राजस्थान विषय पर शोध कार्य किया। प्रगति के पूर्व में भी कई इंटरनेशनल जर्नल में शोध प्रकाशित हो चुके हैं और वह अब भी शोध से संबंधित क्षेत्र से जुड़कर कार्य कर रही हैं।