• बिजली चोरी का संदेह
  • जोधपुर डिस्कॉम को हो रहा है राजस्व नुकसान
  • पुलिस में एफआईआर दर्ज -आरोपियों की तलाश शुरू

जोधपुर, डिस्कॉम के मंडोर उपखंड कार्यालय के 11 केवी  सोढ़ों की ढाणी फीडर काली बेरी जीएसएस से संबंधित है, यहां केरू पम्प रोड से निकल रही बिजली की लाइन से कोई असामाजिक तत्व पिछले कई दिनों से छेड़छाड़ कर बिजली आपूर्ति व्यवस्था को बाधित कर रहे हैं। जोधपुर डिस्कॉम ने इस मामले में पुलिस में एफआईआर दर्ज करवाई है और आरोपियों की तलाश शुरू की है।

सहायक अभियंता लतिश कुमार के अनुसार पिछले कई दिनों से हर रात 11 बजे यहां लाइन से छेड़छाड़ कर बिजली की लाइन में तार को जोड़क़र यहां बिजली आपूर्ति को बाधित किया जा रहा है। जिससे 120 एमआईपी उपभोक्ताओं की बिजली आपूर्ति बाधित हो रही है और इससे जोधपुर डिस्कॉम को भी राजस्व का नुकसान हो रहा है।

डिस्कॉम टीम की मोनिटरिंग के दौरान मौके से यहां गाडियों के निशान और जूतों के निशान के फुटेज मिले हैं। जो पुलिस को सौंप दिए गए हैं। ऐसी आशंका जताई जा रही है कि यह काम यहां आस-पास संचालित हो रहे क्रेशर पर काम करने वाले किसी कर्मचारी का हो सकता है। अधीक्षण अभियंता के निर्देशानुसार इस बारे में पुलिस में एफआईआर दर्ज करवाई गई है। पुलिस और जोधपुर डिस्कॉम टीम इन असामाजिक तत्वों का पता लगाने में जुटी है।

>>> लॉकडाउन में राशन सामग्री दिलाई, फिर महिला से दुष्कर्म