नेत्रदान पखवाड़े के तहत पोस्टर प्रदर्शनी का आयोजन
जोधपुर(डीडीन्यूज),नेत्रदान पखवाड़े के तहत पोस्टर प्रदर्शनी का आयोजन। मथुरादास मथुर चिकित्सालय में नेत्रदान पखवाड़ा के अंतर्गत एक विशेष पोस्टर प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इस प्रदर्शनी का शुभारंभ अधीक्षक विकास राजपुरोहित ने विभागाध्यक्ष डॉ.अरविन्द चौहान के साथ मिलकर फीता काटकर किया।
इस अवसर पर अनेक विद्यार्थियों ने नेत्रदान विषय से जुड़े आकर्षक एवं जागरूकता बढ़ाने वाले पोस्टर प्रस्तुत किए। विद्यार्थियों द्वारा बनाए गए पोस्टरों में नेत्रदान को महादान बताते हुए समाज को इस महान कार्य की ओर प्रेरित करने का संदेश दिया गया।
प्रधानमंत्री पर अभद्र टिप्पणी के विरोध में भाजपा करेगी राहुल गांधी का पुतला दहन
अधीक्षक विकास राजपुरोहित ने विद्यार्थियों के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि नेत्रदान से किसी अंधेरे जीवन में प्रकाश लाना सबसे बड़ा पुण्य कार्य है। युवाओं की इस तरह की भागीदारी निश्चित ही समाज में जागरूकता का संचार करेगी।
डॉ.अरविन्द चौहान ने बताया कि विभाग द्वारा निरंतर इस प्रकार की गतिविधियों का आयोजन कर आमजन को नेत्रदान हेतु प्रेरित किया जा रहा है। इस प्रदर्शनी में चिकित्सक,छात्र-छात्राएँ एवं आमजन उपस्थित थे और पोस्टरों का अवलोकन कर सराहना की।