Doordrishti News Logo

जोधपुर,पेट्रोल डीज़ल की लगातार बढ़ती कीमतों ने आम आदमी की कमर तोड़ कर रख दी है। जनता की इस परेशानी को पोस्ट कार्ड के माध्यम से राज्य के मुखिया तक पहुंचाने का काम जनता को ही करना होगा।

जनता के इस काम को करने के लिए आज आम आदमी पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने जोधपुर के अलग-अलग क्षेत्रों में पेट्रोल पम्पों पर खड़े होकर, एक-एक जन की बात पोस्टकार्ड के माध्यम से मुख्यमंत्री तक पहुंचाने का प्रयास किया।

इस पोस्टकार्ड मुहिम का नेतृत्व लोकेश सोनगरा द्वारा किया गया। इसमें सभी कार्यकर्ताओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। पांच-पांच कार्यकर्ताओं की एक टीम बनाकर जोधपुर के अलग अलग पेट्रोल पम्प पर लोगों से पोस्टकार्ड भरवाए गए।

ये सभी भरे हुए पोस्टकार्ड जयपुर मुख्यमंत्री कार्यालय भेजे जाएंगे। आज के इस कार्यक्रम में मणि, सुधीर शारड़ा लीलाधर लखारा, मुकेश जांगिड़, उमेश चौधरी और अन्य साथियों ने सहयोग दिया।

Related posts: